अब बिना मोबाइल नंबर 2 मिनट से भी कम समय में बनाएं Gmail अकाउंट

इन आसान स्टेप्स की मदद से बिना मोबाइल नंबर इंटर किए Gmail अकाउंट बना सकते हैं यूजर्स

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Tue, 17 Jul 2018 12:57 PM (IST) Updated:Sun, 22 Jul 2018 09:35 AM (IST)
अब बिना मोबाइल नंबर 2 मिनट से भी कम समय में बनाएं Gmail अकाउंट
अब बिना मोबाइल नंबर 2 मिनट से भी कम समय में बनाएं Gmail अकाउंट

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। Gmail गूगल का एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल हम रोजमर्रा की जिंदगी में करते हैं। ऑफिशियल काम से लेकर पर्सनल काम तक के लिए ज्यादा तर लोगों की पहली पसंद Gmail है। Gmail पर मेल करने के अलावा आप अपने प्रोजेक्ट को सेव भी कर सकते हैं। ऐसे में सवाल ये है कि Gmail अकाउंट बनाने के लिए गूगल हमसे कौन-कौन सी जानकारी मांगता है। Gmail पर अकाउंट बनाने के लिए गूगल आपसे नाम, यूजरनेम, पासवर्ड, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, रिकवरी ईमेल और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी मांगता है। इन सारी जानकारियों में से मोबाइल नंबर एक ऐसा ऑप्शन है जिसे कई यूजर्स देना पसंद नहीं करते हैं। अगर आप भी Gmail पर अकाउंट बनाने के लिए अपना मोबाइल नंबर नहीं देना चाहते हैं, तो हमारी ये खबर आपके काम की है। हम आपको कुछ ऐसे आसान स्टेप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप बिना नंबर दिए Gmail अकाउंट बना सकते हैं।

Step 1: अपने पीसी या स्मार्टफोन पर गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपेन करें।

Step 2: ब्राउजर में ऊपर दाईं ओर आपको तीन डॉट्स दिखाई देंगे इस पर क्लिक करें।

Step 3: यहां आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे। इन्हीं में New incognito window ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें। आप अपने कीबोर्ड पर Ctrl+Shift+N का कमांड देकर भी इस ऑप्शन पर जा सकते हैं।

Step 4: अब incognito window में यूआरएल लिंक पर जाकर https://accounts.google.com/SignUp टाइप करें और फिर इंटर कर दें।

Step 5: यहां आप अपना नाम, यूजरनेम और पासवर्ड को इंटर करें और फिर NEXT ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

इसके बाद Gmail आपसे रिकवरी ईमेल, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर जैसी जानकारियों को इंटर करने को कहेगा। यहां आपको फोन नंबर का भी ऑप्शन दिखाई देगा, लेकिन इसे इंटर करना अनिवार्य नहीं है। यानी आप बिना फोन नंबर को इंटर किए भी इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

Step 6: फोन नंबर को छोड़ कर सारी जानकारियों को इंटर करें और फिर NEXT ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

इसके बाद आखिरी पेज पर आपको Privacy & Terms को एक्सेप्ट करना होगा। इसके लिए I Agree Button पर क्लिक करें।

इन आसान तरीकों के बाद आपका Gmail अकाउंट बिना फोन नंबर के वैरिफाइड हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Facebook पर अब तक आपने जो भी किया है उसकी यहां मिलती है जानकारी

अब 1 मिनट से भी कम समय में बदलें एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के पोस्टपेड प्लान्स

वाई-फाई नेटवर्क की चोरी पर इस तरह लगाएं रोक, मिनटों में बदले राउटर का पासवर्ड 

chat bot
आपका साथी