50 मीटर गहरे पाने में काम करने वाला Xiaomi Mi Band 3 लॉन्च, iVoomi से होगा मुकाबला

शाओमी ने ‘मी बैंड 2’ फिटनेस बैंड का अपग्रेड वर्जन ‘मी बैंड 3’ को लॉन्च कर दिया है। दूसरी बड़ी कंपनियों के मुकाबले डिवाइस की कीमत कम रखी गई है।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Thu, 31 May 2018 09:49 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jun 2018 03:42 PM (IST)
50 मीटर गहरे पाने में काम करने वाला Xiaomi Mi Band 3 लॉन्च, iVoomi से होगा मुकाबला
50 मीटर गहरे पाने में काम करने वाला Xiaomi Mi Band 3 लॉन्च, iVoomi से होगा मुकाबला

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। चीन की निर्माता कंपनी शाओमी ने अपना नया फिटनेस बैंड लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने गुरुवार को ‘मी बैंड 3’ फिटनेस बैंड को लॉन्च कर दिया है। ‘मी बैंड 3’ फिटनेस बैंड ‘मी बैंड 2’ का अपग्रेड वर्जन है।

कीमत

‘मी बैंड 3’ की कीमत 169 युआन है। भारतीय करेंसी में इसकी कीमत करीब 1,780 रुपये है। ‘मी बैंड 3’ पुराने डिवाइस के मुकाबले थोड़ा महंगा है, लेकिन बाजार में दूसरी कंपनियों के मुकाबले इसकी कीमत कम है। डिवाइस को अभी चीन में लॉन्च किया गया है। हालांकि यह भारत में कब लॉन्च होगा इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।

शाओमी मी बैंड 3: फीचर्स

‘मी बैंड 2’ के डिजाइन को अपग्रेड करते हुए ‘मी बैंड 3’ को स्टाइलिश लुक दिया गया है। डिवाइस कई गेस्चर के साथ आता है, जिसकी मदद से आप आसानी से डिवाइस को नेविगेट कर सकते हैं। हार्डवेयर की बात करें तो ‘मी बैंड 3’ में OLED स्क्रीन दिया गया है। ‘मी बैंड 3’ कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है, जिसके बीचों-बीच होम बटन दिया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक सिंगल फुल चार्ज पर डिवाइस 20 दिनों तक काम करता है। डिवाइस में लगे सेंसर आपके दिल की धड़कन, आप कितने कदम चले हैं और आपको कैसी नींद आई इन सभी चीजों की जानकारी देते हैं।

डिवाइस वॉटर रेजिस्टेंट है। यह 50 मीटर गहरे पानी तक काम कर सकता है। डिवाइस में सिलिकॉन स्ट्रैप लगा है। कंपनी ने रेड, ब्लैक और नेवी ब्लू कलर वैरियंट में डिवाइस को लॉन्च किया है।

iVoomi के फिटनेस बैंड से होगा मुकाबला

इससे पहले चीनी स्मार्टफोन और एक्सेसरीज निर्माता कंपनी iVoomi ने भारतीय वियरेलेबल बाजार में कदम रखते हुए फिटनेस बैंड लॉन्च किया था। यह फिटनेस बैंड ओएलईडी डिस्प्ले, हार्ट रेट सेंसर, एयर क्वालिटी इंडिकेटर जैसे फीचर्स के साथ 1,999 रुपये में भारतीय बाजार में उतारा गया है।

iVoomi फिटनेस बैंड के फीचर्स: इस फिटनेस बैंड के फीचर्स की बात करें तो इसमें 128X32पिक्सल (0.82 इंच) का ओएलइडी डिस्प्ले दिया गया है। इस फिटनेस बैंड की मदद से आप स्टेप्स भी काउंट कर सकते हैं। इसके अलावा हार्टबीट रेट को फिक्स्ड इंटरवल पर शेड्यूल भी किया जा सकता है। फिटनेस बैंड के डिस्प्ले को नेविगेट करने के लिए इसमें स्मार्ट वन टच बटन भी दिया गया है। इसके अलावा यह बैंड IP67 वाटर रेसिस्टेंट है, यानी कि आप इस बैंड को पहन कर स्विमिंग भी कर सकते हैं। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें जीपीएस ट्रैकिंग के साथ रनिंग मोड भी दिया गया है। इसले अलावा कॉल अलर्ट्स, रिमाइंडर अलर्ट्स,लॉन्ग सिटिंग अलर्ट्स, स्लीप ट्रैकिंग अलर्ट्स जैसे स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। वहीं यह फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें:

15000 रुपये से कम कीमत में ये 5 स्मार्टफोन आएंगे आपको पसंद, जानें फीचर्स

इन 7 पोस्टपेड प्लान्स को भारतीय यूजर्स कर रहे हैं पसंद, जानें क्या है खास

फ्लिपकार्ट को टक्कर देने के लिए अमेजन ने शुरू की Prime Now सर्विस, 2 घंटे में मिलेगी डिलीवरी

Xiaomi ने लॉन्च किया 10 घंटे तक चलने वाला ब्लूटूथ हेडसेट, इन कंपनियों से होगा मुकाबला 

chat bot
आपका साथी