Vivo Nex पॉप अप कैमरा और 8 जीबी रैम के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Vivo NEX भारतीय मार्केट में ओप्पो फाइंड एक्स को कड़ी टक्कर देगा। इस फोन की कीमत 44,990 रुपये है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 19 Jul 2018 01:43 PM (IST) Updated:Thu, 19 Jul 2018 02:51 PM (IST)
Vivo Nex पॉप अप कैमरा और 8 जीबी रैम के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
Vivo Nex पॉप अप कैमरा और 8 जीबी रैम के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने पिछले महीने Vivo NEX हैंडसेट चीन में लॉन्च किया था। यह फोन कंपनी के APEX कॉन्सेप्ट डिजाइन पर आधारित है। अब इस फोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन भारतीय मार्केट में ओप्पो फाइंड एक्स को कड़ी टक्कर देगा। इस फोन की कीमत 44,990 रुपये है। इसकी सेल 21 जुलाई से शुरू होगी।

Vivo NEX के फीचर्स:

Vivo NEX में 6.59 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2316×1080 है। साथ ही आस्पेक्ट रेश्यो 19.3:9 है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.2 फीसद है। यह फोन 10एनएम क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 630 जीपीयू दिया गया है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ Funtouch OS 4.0 पर आधारित एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर काम करता है।

Vivo NEX: कैमरा और बैटरी

Vivo NEX में फोटोग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। यह 4 एक्सिस ओआईएस और f/1.8 अपर्चर से लैस है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा भी मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 22.5W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। यह फोन एआई सीन रिकॉग्नीशन फीचर और पोट्रेट लाइटनिंग इफेक्ट के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी 2.0 पोर्ट और ओटीजी सपोर्ट दिया गया है।

Oppo Find X से होगा मुकाबला:

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना अत्याधुनिक स्मार्टफोन Oppo Find X भारत में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन को अब तक का सबसे अत्याधुनिक फीचर वाला स्मार्टफोन माना जा रहा है। इस स्मार्टफोन में एक खास तरह का सेल्फी कैमरा और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।

Oppo Find X कीमत और उपलब्धता:

इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन ग्लेशियर ब्लू और बोरोडेक्स रेड कलर में लॉन्च किया गया है। इस फोन को यूजर्स 3 अगस्त से फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत 59,990 रुपये रखी गई है। लॉन्च ऑफर की बात करें तो इसके साथ 3,000 रुपये का गिफ्ट वाउचर दिया जा रहा है।

इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

https://www.jagran.com/technology/latest-launch-oppo-find-x-launched-in-india-with-3d-stealth-camera-and-full-screen-18187447.html

यह भी पढ़ें:

Xiaomi Mi Max 3: बजट रेंज में पावरफुल बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

BSNL ने Jio को मात देने के लिए लॉन्च किया 19 रुपये का प्लान

मोबाइल एप से जनरल टिकट बुक करने से पहले, जानें ये 6 जरूरी बातें

chat bot
आपका साथी