ड्यूल रियर कैमरा के साथ सैमसंग Galaxy A9 Star और A9 Star Lite लॉन्च, जानें अन्य खासियतें

30000 रुपये से कम कीमत में सैमसंग ने दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। जानें किस फोन से होगी टक्कर

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 08 Jun 2018 05:56 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jun 2018 03:23 PM (IST)
ड्यूल रियर कैमरा के साथ सैमसंग Galaxy A9 Star और A9 Star Lite लॉन्च, जानें अन्य खासियतें
ड्यूल रियर कैमरा के साथ सैमसंग Galaxy A9 Star और A9 Star Lite लॉन्च, जानें अन्य खासियतें

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। Galaxy A9 Star और Galaxy A9 Star Lite को एंड्रॉयड ऑरियो के साथ चीन में लॉन्च किया गया है। Galaxy A9 Star Lite की कीमत 1999 चीनी युआन यानी करीब 21,100 रुपये है। वहीं, Galaxy A9 Star की कीमत 2999 चीनी युआन यानी करीब 31,600 रुपये है। इन फोन्स के लिए प्री-ऑर्डर 14 जून से शुरू हो जाएंगे और 15 जून से फोन बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इन्हें भारत में कब लॉन्च करेगी, इस पर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। कीमत के आधार पर इनका मुकाबला हॉनर व्यू 10 से हो सकता है। ड्यूल कैमरा के साथ इस फोन की कीमत 29,999 रुपये है।

Samsung Galaxy A9 Star के फीचर्स:

इसमें 6.28 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। यह फोन स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 512 जीपीयू दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल और 24 मेगापिक्सल का रियर और 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy A9 Star Lite के फीचर्स:

इसमें 66 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 और 5 मेगापिक्सल का रियर और एलईडी फ्लैश सपोर्ट के साथ 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

हॉनर व्यू 10 के फीचर्स:

इसमें 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ 5.99 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 16MP+20MP का रियर और 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन एंड्रॉयड ओरियो EMUI 8.0 पर कार्य करता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3750 mAh की बैटरी दी गई है। यह 9v-2Ampere क्विक चार्जर के साथ आता है। व्यू 10 दो कलर वैरिएंट नेवी ब्लू और मिडनाइट ब्लैक में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें:

जियो इफेक्ट : शहर छोड़ने को मजबूर एयरसेल के कर्मचारी, खाने तक के नहीं है पैसे

शाओमी Mi8 100 सेकेंड में हुआ Out Of Stock, नोकिया X6 को भी मिला था ऐसा रिस्पांस

BSNL ने जियो ब्रॉडबैंड लॉन्च से पहले ही छेड़ी जंग, 99 रुपये में 45GB डाटा किया ऑफर 

chat bot
आपका साथी