Redmi 40 इंच टीवी फुल एचडी डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Redmi TV 40-inch को फुल एचडी ​स्क्रीन के साथ चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है और इसका वजन केवल 6.1 किलोग्राम है...

By Harshit HarshEdited By: Publish:Sat, 02 Nov 2019 11:51 AM (IST) Updated:Sat, 02 Nov 2019 11:51 AM (IST)
Redmi 40 इंच टीवी फुल एचडी डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Redmi 40 इंच टीवी फुल एचडी डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने इस साल अगस्त में 4K डिस्प्ले के साथ 70 इंच का टीवी लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने इस सीरीज में नया टीवी शामिल करते हुए 40 इंच का TV  लॉन्च किया है, इसमें फुल एचडी डिस्प्ले ​की सुविधा दी गई है। फिलहाल इस टीवी को केवल चीन में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत Yuan 999 यानि लगभग Rs 10,059 है। यूजर्स चीनी मार्केट में ऑनलाइन रिटेलर्स की मदद से इसकी खरीदारी कर सकते हैं। लेकिन कंपनी ने अन्य बाजारों में इस टीवी के लॉन्च को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया है। 

Redmi TV 40-inch के फीचर्स

Redmi TV 40-inch के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल और 60Hz refresh rate दिया गया है। वहीं इस टीवी में 178 डिग्री का व्यूइंग एंगल मौजूद है। साथ ही यह 1.4 GHz के साथ Cortex-A53 quad-core Amlogic प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें Mali-450 MP2 जीपीयू दिया गया है। वहीं इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी रैम की सुविधा दी गई है। 

Redmi TV में 2x8W स्पीकर, 2.4GHz वाईफाई सपोर्ट, 2 एचडीएमआई पोर्ट, एक यूएसबी पोर्ट, 1AV interface, सिग्नल DTMB इंटरफेस और एथरनेट पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस में PatchWall UI और AIoT स्मार्ट इंटरकनेक्शन फीचर्स की सुविधा मौजूद है। इसका वजन 6.1 किलोग्राम है और साइज 905×512mmx220mm है। 

वहीं अगस्ते में लॉन्च किए गए 70 इंच का Redmi TV की बात करें तो इसे भी कंपनी ने चीनी मार्केट में भी पेश किया था। इसकी कीमत 3799 Yuan लगभग Rs 38,241 है। इसमें sixth-generation Amlogic 64-bit चिपसेट दिया गया है और यह 1.5 GHz Cortex-A53 quad-core प्रोसेसर पर काम करता है। इसके अलावा इस टीवी में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी मौजूद है। खास फीचर के तौर पर डिवाइस में XiaoAI voice assistant की सुविधा दी गई है। वहीं कनेक्टिविटी विकल्प की बात करें तो इसमें ड्यूल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 4.2, तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट और एक एथरनेट पोर्ट दिया गया है।

chat bot
आपका साथी