Nokia 3310 फीचर फोन की भारत में हुई वापसी, 18 मई से होगा उपलब्ध, कीमत 3310 रुपये

नोकिया 3310 फोन 18 मई से भारत के सभी बड़े मोबाइल स्टोर में उपलब्ध होगी।

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Publish:Tue, 16 May 2017 11:03 AM (IST) Updated:Tue, 16 May 2017 11:03 AM (IST)
Nokia 3310 फीचर फोन की भारत में हुई वापसी, 18 मई से होगा उपलब्ध, कीमत 3310 रुपये
Nokia 3310 फीचर फोन की भारत में हुई वापसी, 18 मई से होगा उपलब्ध, कीमत 3310 रुपये

नई दिल्ली(जेएनएन)। HMD ग्लोबल कंपनी ने आखिरकार उस बात की घोषणा कर दी जिसका सभी यूजर्स को अभी तक बेसब्री से इंतजार था। कंपनी ने नोकिया 3310 फीचर स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बताया कि, नोकिया 3310 फोन 18 मई से भारत के सभी बड़े मोबाइल स्टोर में उपलब्ध होगा। कंपनी ने भारत में इस फोन की कीमत 3310 रुपये रखी है।

नोकिया 3310 फोन 4 कलर वेरिएंट में पेश होगा- वार्म रेड और येलो कलर ग्लॉस फिनिश के साथ जबकि डार्क ब्लू और ग्रे कलर मैट फिनिश के साथ उपलब्ध होंगे।

HMD ग्लोबल के भारत के VP, अजय मेहता ने बताया कि, “एक बार चार्ज करने पर पूरा दिन बातें करें, टेस्ट्स सेंड करें, फोटो खींचे, अपनी जेब में में आसानी से फिट हो जाने वाले फ़ोन में FM रेडियो और MP3 का आनंद लें। नए अवतार वाला नोकिया 3310 आपके चहरे पर मुस्कान भरने आ गया है। इसमें वो सब है जो आपको याद है, हालाँकि इसे एक मॉडर्न ट्विस्ट के साथ फिर से पेश किया गया है। तो अगर आपको एक शानदार बैटरी लाइफ वाला फीचर फ़ोन चाहिए तो नोकिया 3310 भारत में एक बार फिर से आ गया है।”

यह खास फीचर होंगे शामिल:

नोकिया 3310 फोन के स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो, 2G सपोर्ट फीचर फोन ड्यूल-बैंड 900/1800MHz के साथ, ड्यूल सिम वेरिएंट में मिलेगा। फोन में दोनों ही सिम माइक्रो होने चाहिए। इसके अलावा नोकिया सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन QVGA 240×320 पिक्सल है।

कनेक्टिविटी के लिए, नोकिया 3310 में माइक्रो USB, 3.5mm AV कनेक्टर, ब्लूटूथ 3.0 के साथ SLAM दिया गया है। इसके अलावा फोन में फोटोग्राफी के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया गया है। फोन में 16 GB का इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। फोन में 32GB तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करेगा। नोकिया ने दावा किया है कि डिवाइस 25.3 दिन का स्टैंडबाय टाइम और लगभग 22.1 घंटे का टॉक टाइम देगी।

यह भी पढ़ें:

Nokia 3310 फीचर फोन की भारत में हुई वापसी, 18 मई से होगा उपलब्ध, कीमत 3310 रुपये

मोटो सी और सी प्लस स्मार्टफोन हुए लॉन्च, 4000 एमएएच बैटरी है खासियत, जानें कीमत

Meizu M5 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 13 एमपी कैमरा और 3070 एमएएच बैटरी से है लैस

chat bot
आपका साथी