मोटो ई से मुकाबले को माइक्रोमैक्स ने उतारा शानदार फोन

माइक्रोमैक्स ने मोटो ई से मुकाबले के लिए भारतीय बाजार में 'यूनिट 2' नामक स्मार्टफोन लांच किया है। माइक्रोमैक्स यूनिट 2 स्मार्टफोन में 4.7 इंच का डिसप्ले, ड्युअल-सिम सपोर्ट, 3जी कनेक्टिविटी, 2000 एमएएच बैटरी, 1 जीबी रैम

By Edited By: Publish:Sat, 24 May 2014 01:33 PM (IST) Updated:Sat, 24 May 2014 01:33 PM (IST)
मोटो ई से मुकाबले को माइक्रोमैक्स ने उतारा शानदार फोन

नई दिल्ली। माइक्रोमैक्स ने मोटो ई से मुकाबले के लिए भारतीय बाजार में 'यूनिट 2' नामक स्मार्टफोन लांच किया है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है।

मोटो ई की कीमत भी इतनी ही है। माइक्रोमैक्स यूनिट 2 स्मार्टफोन में 4.7 इंच का डिसप्ले, ड्युअल-सिम सपोर्ट, 3जी कनेक्टिविटी, 2000 एमएएच बैटरी, 1 जीबी रैम, 1.3 गीगाह‌र्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर जैसी खूबियां हैं।

इनके अलावा स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश वाला 5 एमपी का रियर कैमरा व 2 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में कई प्री-लोडेड एप्लीकेशन भी दिए हैं। यह फोन ग्रे, व्हाइट, रेड व ग्रीन कलर में उपलब्ध है।

20 भाषाओं को सपोर्ट

माइक्रोमैक्स यूनिट 2 स्मार्टफोन में 20 भाषाओं को सपोर्ट दिया गया है। इनमें हिंदी, गुजराती, पंजाबी, मलयालम, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, ओडिया, बंगाली, असमिया, मराठी, नेपाली, बोडो, डोगरी, कोंकणी, कश्मीरी, मैथिली, मणिपुरी, संस्कृत व सिंधी भाषाएं शामिल हैं।

देखें इसे भी- माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट

पढ़ें: माइक्रोमैक्स कैनवस टर्बो मिनी में क्या है खास

chat bot
आपका साथी