iVoomi ने 3000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किए दो स्मार्टफोन्स, कीमत 3999 रुपये से शुरु

मी1 की कीमत 3,999 रुपये है। वहीं, मी1 प्लस की कीमत 4,999 रुपये है। इन स्मार्टफोन की बिक्री 25 अप्रैल रात से ई-कॉमर्स वेबसाइट शॉपक्लूज पर शुरू होगी

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 06:07 PM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 06:07 PM (IST)
iVoomi ने 3000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किए दो स्मार्टफोन्स, कीमत 3999 रुपये से शुरु
iVoomi ने 3000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किए दो स्मार्टफोन्स, कीमत 3999 रुपये से शुरु

नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता आईवूमि ने मी सीरीज के तहत अपने दो नए किफायती हैंडसेट लॉन्च किए हैं। मी1 की कीमत 3,999 रुपये है। वहीं, मी1 प्लस की कीमत 4,999 रुपये है। इन स्मार्टफोन की बिक्री 25 अप्रैल रात से ई-कॉमर्स वेबसाइट शॉपक्लूज पर शुरू होगी। तो चलिए आपको इस फोन के फीचर्स के बारे में बता देते हैं।

आईवूमि मी1 और आईवूमि मी1 प्लस  के फीचर्स:

आईवूमि मी1 और आईवूमि मी1 प्लस में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। दोनों ही फोन्स 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस हैं। मी1 में 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, मी1 प्लस में 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। दोनों की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। दोनों ही फोन्स एंड्रायड मार्शमैलो 6 पर काम करते हैं। इन्हें एंड्रायड 7.0 नॉगट पर अपग्रेड किया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए मी1 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, मी1 प्लस में 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों ही फोन्स एलईडी फ्लैश से लैस हैं। मी1 और मी1 प्लस डुअल सिम सपोर्ट के साथ आते हैं। फोन्स को पावर देने के लिए इनमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ समेत 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

ZTE blade max 3 स्मार्टफोन 4000 एमएएच बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Samsung Galaxy S8 के डिस्प्ले में आई दिक्कत, यूजर्स की शिकायत के बाद कंपनी ने जारी किए नए अपडेट

जियोनी M6s Plus स्मार्टफोन लॉन्च, 6020 एमएएच बैटरी और 6 जीबी रैम से है लैस

chat bot
आपका साथी