मात्र 4,190 रुपये में इंटेक्‍स लाया बजट फोन ‘Aqua Y4’

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता ओउकिटेल ने एक नया स्मार्टफोन, ओउकिटेल के10000 को लाने की तैयारी कर ली है। इस डिवाइस की कीमत और उपलब्धता के विषय में कोई जानकारी नहीं मिली है। इस फोन की खासियत इसकी बड़ी क्षमता वाली 10000 एमएएच की बैटरी है।

By Monika minalEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2015 10:51 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2015 11:12 AM (IST)
मात्र 4,190 रुपये में इंटेक्‍स लाया बजट फोन ‘Aqua Y4’

नई दिल्ली। इंटेक्स ने एक नया बजट फोन Aqua Y4 लांच किया है। कंपनी के अनुसार इस फोन में बढ़िया सेल्फी और रियर कैमरा है। साथ ही यह वजन में काफी हल्का भी है।

132.5 ग्राम के वजन वाले इस फोन में 2 एमपी का फ्रंट व 5एमपी का रियर कैमरा है।

कंपनी के एक प्रेस रिलीज के अनुसार 8.7 मिमी मोटाई वाले इस डिवाइस में 4.5 इंच का डिस्प्ले है। यह एमटी6572एक्स चिपसेट, 1.0 जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर, 1,700 एमएएच की बैटरी लगी है।

यह 11 लेबल तक के जूम अप को सपोर्ट कर सकता है। वॉल्यूम अप और डाउन कीज को शटर की की तरह भी उपयोग किया जा सकता है।

यह फोन इयरपीस के जरिए पिक्चर्स क्लिक करने को सपोर्ट करता है।

यह डिवाइस काफी सारे प्री-लोडेड एप्स जैसे- आस्क मी, क्विकर, न्यूजहंट, क्लीन मास्टर, मिंत्रा, स्टार्ट, इंटेक्स सर्विस, ओपेरा मिनी आदि के साथ आया है।

पढ़ें: ये हैं सॉफ्टवेयर अपडेट से होने वाले फायदे

chat bot
आपका साथी