HTC U Ultra और U Play स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 16 एमपी फ्रंट कैमरा है खासियत, जानें कीमत

HTC ने भारत में U Ultra और U Play स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। U Ultra की कीमत 59,990 रुपये है। वहीं, U Play की कीमत 39,990 रुपये है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 21 Feb 2017 05:50 PM (IST) Updated:Tue, 21 Feb 2017 07:00 PM (IST)
HTC U Ultra और U Play स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 16 एमपी फ्रंट कैमरा है खासियत, जानें कीमत
HTC U Ultra और U Play स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 16 एमपी फ्रंट कैमरा है खासियत, जानें कीमत

नई दिल्ली। ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HTC ने भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन U Ultra लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही U Play भी लॉन्च किया गया है। HTC U Ultra की कीमत 59,990 रुपये है। वहीं, HTC U Play की कीमत 39,990 रुपये है। HTC U Ultra दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 64 जीबी का है तो दूसरा वेरिएंट 128 जीबी का है। इसके अलावा U Play को भी दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज से लैस है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है।

HTC U Ultra के फीचर्स: इस फोन में डुअल डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 5.7 इंच का सुपर एलसीडी प्राइमरी डिस्पले दिया गया है। साथ ही 2 इंच का सेकेंडरी डिस्पले भी दिया गया है। यह फोन 2.15 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। 64 जीबी वाले वेरिएंट में गोरिल्ला ग्लास 5 और 128 जीबी वाले वेरिएंट में सेफायर ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 अल्ट्रापिक्सल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो अल्ट्रापिक्सल मोड और बीएसआई सेंसर के साथ आता है।

इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करेगी। इसके बारे में 26 घंटे तक टॉक टाइम और 13 दिनों तक के स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वीओएलटीई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वी4.2, वाई-फाई 802.11एसी, एनएफसी, एचटीसी कनेक्ट और यूएसबी 3.1 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

HTC U Play के फीचर्स: इसमें 5.2 इंच का फुल एचडी सुपर एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसपर गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौजूद है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी10 चिपसेट प्रोसेसर से लैस है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और 16 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वीओएलटीई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वी4.2, वाई-फाई 802.11एसी, एनएफसी और यूएसबी 2.0 टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन भी एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है।

यह भी पढ़े,

Swipe Elite 3 बजट स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, मिल रहा अनलिमिटेड फ्री इंटरनेट ऑफर

Asus ZenFone Go 5.0 LTE स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और सारे स्पेसिफिकेशन्स

Swipe Konnect Star बजट 4G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

chat bot
आपका साथी