एचटीसी लाया बजट स्मार्टफोन 'डिजायर 510'

ताईवान की कंपनी एचटीसी ने अपनी डिजायर सीरीज में एक और स्मार्टफोन जोड़ दिया है। कंपनी द्वारा एचटीसी डिजायर 510 लांच किया गया है। यह एक 4जी एलटीई स्मार्टफोन है जिसे कंपनी द्वारा अपने बजट स्मार्टफोन की श्रेणी में रखा जाएगा।

By Edited By: Publish:Wed, 27 Aug 2014 04:56 PM (IST) Updated:Wed, 27 Aug 2014 04:56 PM (IST)
एचटीसी लाया बजट स्मार्टफोन 'डिजायर 510'

नई दिल्ली। ताईवान की कंपनी एचटीसी ने अपनी डिजायर सीरीज में एक और स्मार्टफोन जोड़ दिया है। कंपनी द्वारा एचटीसी डिजायर 510 लांच किया गया है। यह एक 4जी एलटीई स्मार्टफोन है जिसे कंपनी द्वारा अपने बजट स्मार्टफोन की श्रेणी में रखा जाएगा।

फिलहाल एचटीसी ने डिजायर 510 के कीमत की घोषणा नहीं की है। यह स्मार्टफोन डिजायर 500 का 'सक्सेसर' माना जा रहा है जिसे कंपनी ने पिछले साल ही लांच किया था।

स्मार्टफोन के फीचर्स पर गौर किया जाए तो डिजायर 510 में एंड्रायड किटकैट 4.4, ब्लिंकफीड के साथ एचटीसी सेंस यूआई व 'जो' जैसे अद्भुत फीचर्स हैं। डिजायर 510 4.7 इंच के डिस्प्ले के साथ आया है जो आपको 480X854 पिक्सल का रेजोल्यूशन प्रदान करेगा।

इसके अलावा स्मार्टफोन में 1.2 गीगा हर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 410 प्रोसेसर, एड्रेनो 360 जीपीयू व 1जीबी रैम है। स्मार्टफोन को 8जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस किया गया है व साथ ही 5 मेगापिक्सल रियर व 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा का सपोर्ट भी प्रदान किया गया है। स्मार्टफोन में फ्लैश मौजूद नहीं है।

स्मार्टफोन में 4जी एलटीई सपोर्ट के अलावा 3जी सपोर्ट, वाइ-फाइ, माइक्रो यूएसबी, ब्लूटूथ, ग्लोनैस, इत्यादि कनेक्टिविटी ऑप्शंस लगे हैं। इसके साथ ही स्मार्टफोन में 2100 एमएएच की बैटरी डाली गई है जो आपको घंटों तक का पॉवर बैकअप देने में सक्षम होगी।

पढ़ें: एचटीसी ने जापान में लांच किया 'जे बटरफ्लाई' स्मार्टफोन

पढ़ें: एचटीसी वन एम 8 विंडोज फोन

chat bot
आपका साथी