व्हाट्सएप अब बिजनेस के लिए बनाएगा नई एप

फेसबुक की इस मैसेंजर एप ने यूजर्स के लिए और भी कुछ नया प्लान किया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 02 Mar 2017 06:00 PM (IST) Updated:Thu, 02 Mar 2017 06:30 PM (IST)
व्हाट्सएप अब बिजनेस के लिए बनाएगा नई एप
व्हाट्सएप अब बिजनेस के लिए बनाएगा नई एप

नई दिल्ली। व्हाट्सएप ने हाल ही में स्नैपचैट को लेकर कुछ बदलाव किए हैं। व्हाट्सएप में नए फीचर्स लॉन्च किए गए हैं। मगर यह सिलसिला यही नहीं रुकने वाला है। खबर है कि फेसबुक की इस मैसेंजर एप ने यूजर्स के लिए और भी कुछ नया प्लान किया है। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, कंपनी ने बीते सप्ताह घोषणा की कि वो नए कमर्शियल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे हैं। खासकर बिजनेस के लिए। व्हाट्सएप के को-फाउंडर ब्रायन एक्टोन ने कहा, 'छोटे और मध्यमवर्गीय बिजनेस के लिए भी व्हाट्सएप  होगा। एक ऐसी जगह जहां पर कर्मचारी कम मगर उपभोक्ता ज्यादा होंगे। यह अपने आप में एक अलग ही लक्ष्य है।'

बताया जा रहा है कि यह एप पहली बार भारत में ही लॉन्च की जाएगी। यहां यूजर्स की संख्या 200 मिलियन से ज्यादा है। कई कंपनियों की नजर भारत के मार्केिट में बनी हुई है। बीते सप्ताह देश में माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा स्काइप लाइट लॉन्च किया गया। व्हाट्सएप के यूजर्स की संख्या बिलियन से भी ज्यादा है। बीते सप्ताह लॉन्च किए गए फीचर्स में यूजर्स फोटो और वीडियो भी स्टेटस में रख सकते हैं, जो कि 24 घंटे बाद अपने आप हट जाते हैं। फेसबुक ने व्हाट्सऐप को 19 बिलियन डॉलर में खरीदा था। 

यह भी पढ़े,

YouTube शुरू करने जा रहा अपनी टीवी केबल सर्विस, गूगल ने की घोषणा

Digital Payment में BHIM एप हिट, दो महीनों में हुआ 958 करोड़ रुपये का लेनदेन

व्हाट्सएप का नया Status फीचर नहीं आ रहा पसंद, अब Tagline के लिए हो जाएं तैयार

chat bot
आपका साथी