ये 10 एंड्रायड एप्स स्मार्टफोन की बैटरी करती हैं बर्बाद, जल्द करें इन्हें डिलीट

इस पोस्ट में हम आपको ऐसी 10 एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो फोन की बैटरी को जल्दी खत्म करती हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 11 Jul 2017 03:47 PM (IST) Updated:Tue, 11 Jul 2017 03:47 PM (IST)
ये 10 एंड्रायड एप्स स्मार्टफोन की बैटरी करती हैं बर्बाद, जल्द करें इन्हें डिलीट
ये 10 एंड्रायड एप्स स्मार्टफोन की बैटरी करती हैं बर्बाद, जल्द करें इन्हें डिलीट

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन यूजर्स को सबसे ज्यादा फोन में बैटरी की जरुरत होती है। आजकल लगभग हर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हैंडसेट बनाते समय बैटरी पर खास ध्यान देती है। लेकिन फिर भी यूजर्स की ये परेशानी पूरी तरह से खत्म नहीं हो पाई है। फोन की बैटरी जल्द खत्म होने के कई कारण होते हैं। आपको बता दें कि फोन की बैटरी बर्बाद करने में एप अहम भूमिका निभाता है। इसी के चलते हम आपको 10 ऐसी एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके स्मार्टफोन की बैटरी सबसे ज्यादा खपत करते हैं। यह लिस्ट एंटीवायरस सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी AVG ने जारी की है।

1. फोन की बैटरी जल्दी खत्म करने में मशहूर गेम कैंडी क्रश सागा का नाम टॉप पर है। यह एप यूजर के फोन की बैटरी की काफी ज्यादा खपत करता है।

2. इस लिस्ट में दूसरा नाम पेट रेस्क्यू सागा का है। बैटरी ही नहीं यह बैटरी फोन की स्टोरेज और डाटा की ज्यादा खपत में अहम कारक है। इससे फोन में हैंग इश्यू भी आते हैं।

3. Clash of Clans एप्स तीसरे नंबर पर है। यह गेम फोन की बैटरी को जल्द खत्म करता है। आपको बता दें कि यह काफी हैवी गेम है।

4. गूगल प्ले सर्विस फोन की बैटरी, डाटा और स्टोरेज की ज्यादा खपत करता है।

5. कई यूजर्स के फोन में क्लासिफाइड एप OLX मौजूद होगा। यह एप फोन की बैटरी को जल्दी खत्म करता है।

6. फेसबुक तो सभी इस्तेमाल करते हैं। लगभग सभी के फोन में इसकी एप में मौजूद होती हैं। लेकिन यह एप आपकी लोकेशन ट्रैक करता है जिससे फोन की बैटरी पर असर पड़ता है और वह जल्दी खत्म हो जाती है।

7. आज व्हाट्सएप यूजर्स की जरुरत बना गया है। लेकिन फोन की बैटरी को जल्द खत्म करने में यह एप भी काफी हद तक जिम्मेदार है।

8. फोन में मौजूद सिक्योरिटी और एंटीवायरस एप फोन को सुरक्षित रखने का दावा करते हैं। जबकि यह एप फोन की बैटरी ज्यादा खपत करती हैं।

9. कई यूजर्स के फोन में क्लॉक विजेट एप होगी। इससे भी फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है।

10. Solitaire गेम का नाम तो सभी ने सुना होगा। इस एप को फोन में रखना बैटरी पर असर डालता है।

यह भी पढ़ें:

GST रेट फाइंडर ऐप लॉन्च, सही टैक्स जानने में करेगी मदद

अब भीम एप से होगी ज्यादा कमाई, पहले से ज्यादा मिलेगा रेफरल बोनस

अब व्हाट्सएप यूजर्स UPI पेमेंट के जरिए कर सकेंगे पैसे ट्रांसफर, NPCI ने दी अनुमति

chat bot
आपका साथी