अब स्मार्टफोन की धीमी स्पीड नहीं रहेगी आपकी परेशानी का सबब

आज तक आपने अपने स्मार्टफोन की स्पीड बढ़ाने के लिए ढ़ेरों नुस्खें आजमाएं और पढ़े होंगे,लेकिन आज हम आपको ऐसे 5 एप्स बताने जा रहे हैं जिनसे आपके स्मार्टफोन की स्पीड बढ़ जाएगी और अच्छी बात यह है कि आप इन एप्स को फ्री में इंस्टॉल कर सकते हैं

By MMI TeamEdited By: Publish:Tue, 09 Feb 2016 06:27 PM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2016 12:50 PM (IST)
अब स्मार्टफोन की धीमी स्पीड नहीं रहेगी आपकी परेशानी का सबब

आज तक आपने अपने स्मार्टफोन की स्पीड बढ़ाने के लिए ढ़ेरों नुस्खें आजमाएं और पढ़े होंगे,लेकिन आज हम आपको ऐसे 5 एप्स बताने जा रहे हैं जिनसे आपके स्मार्टफोन की स्पीड बढ़ जाएगी और अच्छी बात यह है कि आप इन एप्स को फ्री में इंस्टॉल कर सकते हैं:

पढ़े: दोस्त के नाम से आया ये व्हाट्सएप मैसेज, आपके लिए साबित हो सकता है खतरनाक

1. सिस्टम क्लीनर

यह एप बहुत ही शानदार है। यह एप आपके फोन के कॉल रिकॉर्ड, सर्च हिस्ट्री, जीमेल हिस्ट्री और गूगल मैप सर्च हिस्ट्री को डिलीट करके फोन की स्पीड बढ़ा देता है।

2. क्लीनर

क्लीनर एप यूजर के फोन की रैम स्पीड को बढा देता है। बस एक क्लिक करें और फोन की कैशे फाइल डिलीट हो जाएंगी।


3. एंड्रायड बूस्टर

इस एप से बस एक क्लिक में फोन की मैमोरी को बढ़ाया जा सकता है। विशेष बात यह है कि इसमें कोइ एड नहीं मिलता। यह एप आपके फोन की प्रोसेसिंग को तेज कर देता है।


4. डीयू स्पीड बूस्टर

इस एप में फ्री एंटीवायरस सिक्योरिटी मिलती है यह एक एंड्रायड ऑप्टिमाइजिंग और क्लीनर एप है।इस एप के साथ आपको एप टास्क क्लीनर, स्टोरेज एनालाइजर सरीखे फीचर्स उपलब्ध होते हैं और यह आपके फोन की 60 प्रतिशत जंक फाइल को डिलीट कर देता है।

पढ़े: प्रीपेड में भी लें पोस्टपेड का मजा!

5.क्लीन मास्टर

मोबाइल की स्पीड बढ़ाने के लिए क्लीन मास्टर एक बहुत उपयोगी एप है। यह फोन में उपलब्ध जंक फाइल को डिलीट करके स्टोरेज बढ़ाता है। इतना ही नहीं इस एप से बैकग्राउंड में चल रहे एप्स को बंद करके पॉवर सेव भी की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी