व्हाट्सएप पर गर्लफ्रेंड देर रात तक किससे करती है बातें ऐसे करें पता

क्या आपकी गर्लफ्रेंड फोन पर देर तक चैट करती रहती है? क्या आप उसका व्हाट्सएप लास्ट सीन चेक करना चाहते हैं लेकिन उसने अपना लास्ट सीन हाइड कर दिया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 09 Nov 2016 06:06 PM (IST) Updated:Sun, 13 Nov 2016 01:00 PM (IST)
व्हाट्सएप पर गर्लफ्रेंड देर रात तक किससे करती है बातें ऐसे करें पता

नई दिल्ली। क्या आपकी गर्लफ्रेंड फोन पर देर तक चैट करती रहती है? क्या आप उसका व्हाट्सएप लास्ट सीन चेक करना चाहते हैं लेकिन उसने अपना लास्ट सीन हाइड कर दिया है? हम आपके लिए एक ऐसी जानकारी लेकर आए हैं जिसके जरिए आप अपनी गर्लफ्रेंड का हाइड लास्ट सीन देख सकते हैं। ये संभव हो पाया है एक एप के जरिए, जिसका नाम WhatsDog है। महज चंद स्टेप्स में ही आप ब्लॉक होने के बावजूद भी दूसरे का लास्ट सीन देख पाएंगे।

ऐसे देखें हाइट लास्ट सीन:

1- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से WhatsDog एप डाउनलोड कर इंस्टॉल करनी होगी।

2- इसके बाद आपको एप ओपन कर अपनी गर्लफ्रेंड का मोबाइल नंबर डालना होगा जिसका लास्ट सीन आप देखना चाहते हैं।

3- अब आप दिए गए ऑप्शन By Contact पर क्लिक कीजिए।

4- ऐसा करने से आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट अपने आप ही सेट हो जाएगी।

5- कॉन्टैक्ट सेट होने के बाद आप continue के ऑप्शन पर टैप कीजिए।

6- इसके बाद आपको WhatsDog के जरिए उस कॉन्टैक्ट की सभी डिटेल मिल जाएंगी, जिसने आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक किया है।

7- अब जब भी वो व्यक्ति व्हाट्सएप पर ऑनलाइन आएगा, आपके पास एक नोटिफिकेशन आ जाएगी। आपको बता दें कि ये एप एक बार में सिर्फ एक ही कॉन्टैक्ट की जानकारी दे पाएगी।

ऐसे आप व्हाट्सएप पर अपनी गर्लफ्रेंड का लास्ट सीन देख सकते हैं और वो भी बिना उसे पता चले। तो देखा आपने महज 7 स्टेप्स में ही आप कैसे अपनी गर्लफ्रेंड पर कड़ी नजर रख सकते हैं।

यह भी पढ़े,

व्हाट्सएप में आने वाला है बड़ा फीचर, अब स्टेट्स में भी लगाएं फोटो एलबम

अब ताली और सीटी बजाकर मिलेगा आपका खोया हुआ स्मार्टफोन

उबर में करते हैं राइड तो आपके लिए आया है नया शॉर्टकट फीचर, जानें एप में क्या कुछ है नया

chat bot
आपका साथी