अब कैशलैस बनेगा इंडिया, बस एक क्लिक में इन फ्री एप्स से करें सभी ऑनलाइन पेमेंट्स

देश में नोटबंदी के बाद से डिजिटल ट्रांजेक्शन काफी तेजी से बढ़ा है। नोटबंदी के बाद Paytm की तरह यूजर्स काफी आकर्षित हुए हैं

By MMI TeamEdited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 03:52 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 04:00 PM (IST)
अब कैशलैस बनेगा इंडिया, बस एक क्लिक में इन फ्री एप्स से करें सभी ऑनलाइन पेमेंट्स

नई दिल्ली। देश में नोटबंदी के बाद से डिजिटल ट्रांजेक्शन काफी तेजी से बढ़ा है। नोटबंदी के बाद Paytm की तरह यूजर्स काफी आकर्षित हुए हैं। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे एप्स बताने जा रहे हैं, जो आपको कैशलैस भुगतान में मदद करेंगे। इन एप्स के जरिए हर तरह की पेमेंट की जा सकती हैं।

Phone Pe

यह एप यस बैंक से Powered है। आपको बता दें कि इसे UPI Unified Payments Interface ने डेवलप किया है। इस एप के जरिए शॉपिंग, रिचार्ज आदि कराए जा सकते हैं।

इंस्टॉल- 50 लाख
एंड्राइड- अलग-अलग डिवाइस पर निर्भर
रेटिंग- 4.2

State Bank Buddy

यह ऐसी पहली मोबाइल Wallet Application है, जो 13 भाषाओं में उपलब्ध है। यूजर इसमें अपने अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

इंस्टॉल- 50 लाख
एंड्राइड- 3.0
रेटिंग- 3.9

Paytm

नोटबंदी के बाद से यह एप काफी पॉपुलर हो चुकी है।

इंस्टॉल- 10 करोड़
एंड्राइड- 4.0
रेटिंग- 4.4

Pay, Money Transfer & Recharge

इस एप के जरिए रिचार्ज, बिल पेमेंट, मनी ट्रांसफर आदि किए जा सकते हैं।

इंस्टॉल- 5 लाख
एंड्राइड- 3.1 या उससे ऊपर
रेटिंग- 4.5

Free Charge

यह पॉपुलर एप है। इससे हर तरह के पेमेंट किए जा सकते हैं।

इंस्टॉल- 50 करोड़
एंड्राइड- डिवाइस पर निर्भर
रेटिंग- 4.3

Cashless

यह एप सभी पेमेंट्स के लिए उपलब्ध हैं।

इंस्टॉल- 500
एंड्राइड- 4.1
रेटिंग- 5

Airtel Money

आपको बता दें कि यह एप केवल एयरटेल यूजर्स के लिए ही है।

इंस्टॉल- 50 लाख
एंड्राइड- 4.0
रेटिंग- 4.2

JioMoney

यह एप केवल जिओ यूजर्स के लिए ही है।

इंस्टॉल- 5 करोड़
एंड्राइड- 4.1
रेटिंग- 4.3

MobiKwik

इस एप से बिल पेमेंट, रिचार्ज आदि कराए जा सकते हैं।

इंस्टॉल- 5 करोड़
एंड्राइड- 4.0.3 या उससे ऊपर
रेटिंग- 4.2

chat bot
आपका साथी