अब बेफिक्र होकर किसी भी अकाउंट में करें पैसा ट्रांसफर, इस्तेमाल करें ये UPI एप्स

ऑनलाइन पेमेंट इन एप्स की मदद से काफी आसान हो गया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 28 Jun 2018 11:27 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jun 2018 06:30 PM (IST)
अब बेफिक्र होकर किसी भी अकाउंट में करें पैसा ट्रांसफर, इस्तेमाल करें ये UPI एप्स
अब बेफिक्र होकर किसी भी अकाउंट में करें पैसा ट्रांसफर, इस्तेमाल करें ये UPI एप्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। नोटबंदी के बाद से भारत में डिजिटल ट्रांजेक्शन का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। लोगों के डिजिटलाइजेशन की तरफ प्रोत्साहित करते हुए सरकार ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI एप्स पेश किया हैं। इन एप्स की मदद से अलग-अलग बैंक एक ही प्लेटफॉर्म के अंतर्गत पैसों के लेन-देन की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। कई बैंक्स और कॉरपोरेट कंपनियों ने अपनी UPI एप्स पेश कर दी हैं। आज हम आपको ऐसी ही UPI एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

BHIM UPI:

इस एप को NCPI ने पेश किया था। यह सरकारी एप है। सभी एप्स में इसे सबसे विश्वसनीय माना जाता है। इसके जरिए ट्रांजैक्शन करते समय किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता है। इसके साथ ही एप को  ऑल-इन-वन बनाने का प्रयास किया गया है जिसके तहत अब बिल पेमेंट सपोर्ट के लिए अपडेट कर दिया गया है। अभी के लिए, भीम एप टाटा डोकोमो, बीएसएनएल, आइडिया सेल्युलर और वोडाफोन का पोस्टपेड मोबाइल बिल पेमेंट सपोर्ट करती है। इसके जरिए बिजली का बिल भी भरा जा सकता है।

PhonePe:

PhonePe के जरिए UPI को सबसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे फ्लिपकार्ट ने पेश किया था। इसका इंटरफेस भी काफी आसान बनाया गया है जिससे यूजर्स आसानी से पेमेंट कर पाएंगे। UPI अकाउंट के अलावा इससे फोन, डीटीएच, बिल पेमेंट, मूवी टिकट आदि का पेमेंट किया जा सकता है। इस एप से 24 घंटों में 1 लाख तक की ट्रांजेक्शन की जा सकती है। यह एप हिंदी, बंगाली, तमिल, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, आसामी और मराठी भाषा का सपोर्ट दिया गया है।

Google Tez:

गूगल ने भी अपना UPI प्लेटफॉर्म पएश किया था। इससे यूजर्स सीधे अपने बैंक से किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं। इससे DTH बिल, मोबाइल रिचार्ज, ब्रॉडबैंड, बिजली आदि के पेमेंट किए जा सकते हैं। इसमें कैश मोड दिया गया है जिससे बिना डिटेल्स के भी किसी को पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। अगर यूजर इस एप को अपने किसी दोस्त को रेफर करते हैं तो उन्हें 51 रुपये बोनस के तौर पर भी मिलेंगे।

SBI Pay:

इस एप को SBI बैंक ने बनाया है। इस एप में सभी बेसिक फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इस एप में लोकल डील्स भी दी जाती हैं जिसमें अच्छे डिस्काउंट ऑफर दिए जाते हैं। इसमें बुफे, स्पा-सैलून, वीकेंड एक्टिविटीज समेत कई सर्विस का लाभ उठाया जा सकता है।

Axis Pay:

एक्सिस बैंक ने इस एप को पेश किया था। इसमें भी UPI के सभी बेसिक फीचर्स दिए गए हैं। इसमें दूसरी एप्स से अलग कोई अतिरिक्त फीचर नहीं है। इससे पैसे ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच, डाटा कार्ड, ब्रॉडबैंड, बिजली, गैस आदि का बिल पेमेंट किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

अब इंस्टाग्राम पर भी करें Video Chat, जानें कैसे काम करता है यह फीचर

अब आम आदमी तक पहुंचेगी डिजिटल इंडिया की मुहिम, घर बैठे बनेगा पासपोर्ट

टास्क पूरा करने पर अब Dollar में होगी कमाई, डाउनलोड करें ये 5 एप्स 

chat bot
आपका साथी