इन 10 ऐप्स को तुरंत करें अपने स्मार्टफोन से डिलीट, हैक हो सकता है आपका सारा डाटा

ये 10 खतरनाक ऐप्स आपके स्मार्टफोन से लेकर पर्सनल डाटा तक को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 07:12 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 07:42 AM (IST)
इन 10 ऐप्स को तुरंत करें अपने स्मार्टफोन से डिलीट, हैक हो सकता है आपका सारा डाटा
इन 10 ऐप्स को तुरंत करें अपने स्मार्टफोन से डिलीट, हैक हो सकता है आपका सारा डाटा

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। क्या आपको पता है कि एक ऐप आपके स्मार्टफोन से लेकर आपके सोशल मीडिया अकाउंट तक को हैक कर सकता है। जी हां, ये सच है। गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐप्स है जिन्हें डाउनलोड करने पर आपके स्मार्टफोन में वायरस आ सकते हैं। इसके अलावा आपके फोन को हैक भी किया जा सकता है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में करीब 100 ऐप्स के बारे में बताया गया है जो आपके स्मार्टफोन से लेकर आन लाइन अकाउंट को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जब यूजर्स इन ऐप्स को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करते हैं, तो उनका फोन अचानक से गर्म होने लगता है। साथ ही फोन की स्पीड भी अचानक से स्लो हो जाती है। ऐसे में हम आपको ऐसे 10 खतरनाक ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके स्मार्टफोन से लेकर आपके पर्सनल डाटा तक को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

QR Code Scanner Pro

मैक्समिम डाउनलोड: 500,000

मिनिमम डाउनलोड: 100,000

QR Code Scan Best

मैक्समिम डाउनलोड: 500,000

मिनिमम डाउनलोड: 100,000

QR & Barcode Scanner

मैक्समिम डाउनलोड: 50,000

मिनिमम डाउनलोड: 10,000

Smart compass

मैक्समिम डाउनलोड: 1,000

मिनिमम डाउनलोड: 5,000

Security Applock 2017

मिनिमम डाउनलोड्स: 50,000

मैक्सिमम डाउनलोड्स: 1,00,000

Antivirus Pro - Virus Cleaner

मिनिमम डाउनलोड्स: 10,000

मैक्सिमम डाउनलोड्स: 50,000

Antivirus Cleaner Booster

मिनिमम डाउनलोड्स: 10,000

मैक्सिमम डाउनलोड्स: 50,000

Kara Security Manager

मिनिमम डाउनलोड्स: 5,000

मैक्सिमम डाउनलोड्स: 10,000

Super Antivirus & Virus Cleaner

मिनिमम डाउनलोड्स: 1,000,000

मैक्सिमम डाउनलोड्स: 5,000,000

hAntivirus – Security

मिनिमम डाउनलोड्स: 1,000,000

मैक्सिमम डाउनलोड्स: 5,000,000

 

Antivirus Clean

मिनिमम डाउनलोड्स:: 500,000

मैक्सिमम डाउनलोड्स: 1,000,000

यह भी पढ़ें:

Fridge खरीदने के बाद पछताना न पड़े इसलिए इन 5 बातों का जरूर रखें ख्याल

10 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स ने अपने स्मार्टफोन्स में खेले ये 4 Games

मुश्किल समय में बड़े काम आएंगे बिना इंटरनेट काम करने वाले ये 5 ऐप्स 

chat bot
आपका साथी