Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan News: जयपुर में पायलट के पक्ष में नारेबाजी कर रहा था युवक, माकपा विधायक की शिकायत पर पुलिस ने पकड़ा

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Sat, 25 Mar 2023 09:31 PM (IST)

    राजस्थान की राजधानी जयपुर में दो दिन पहले एक युवक को पुलिसकर्मी पकड़ कर थाने ले गए। पुलिसकर्मियों ने उसकी बाइक का चार हजार रुपये का चालान भी कर दिया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    जयपुर में पायलट के पक्ष में नारेबाजी कर रहा था युवक।

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में दो दिन पहले एक युवक को पुलिसकर्मी पकड़ कर थाने ले गए। पुलिसकर्मियों ने उसकी बाइक का चार हजार रुपये का चालान भी कर दिया। युवक का कसूर यह था कि वह माकपा विधायक बलवान पूनिया के सरकारी आवास के बाहर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के पक्ष में नारेबाजी कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पायलट के पक्ष में नारेबाजी करने से नाराज पूनिया ने पुलिस की गाड़ी को बुलवाया और युवक को उनके हवाले कर दिया। पायलट समर्थक कांग्रेस विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने युवक को पकड़े जाने की निंदा की है। सोलंकी ने कहा कि युवक को नारेबाजी के लिए हर महीने 20 हजार रुपये उसके पिता देते हैं। युवक का पूरा परिवार पायलट का दीवाना है।

    जानकारी के अनुसार, पायलट के पक्ष में नारेबाजी करने वाला 25 वर्षीय युवक विजय सिंह गुर्जर कोटपुतली का निवासी है। सोलंकी ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने बाइक जब्त कर चार हजार रुपये का चालान कर दिया। युवक की जेब से 1200 रुपये पुलिसकर्मियों ने निकाल लिए। युवक ने अपना कसूर पूछा तो पुलिसकर्मियों ने कहा, ''तुम पायलट के पक्ष में नारे लगाते हो इसलिए पूनिया ने तुम्हारी शिकायत की है।''

    पुलिसकर्मियों ने जब पूछताछ की तो युवक ने बताया कि पायलट के पक्ष में नारेबाजी करने के लिए उसके पिता उसे प्रतिमाह 20 हजार रुपये देते हैं। वह सिविल लाइंस और गांधी नगर क्षेत्र में मंत्रियों व विधायकों के आवासों के बाहर घूमकर पायलट के समर्थन में नारे लगाता है।

    सोलंकी ने बताया कि पुलिस थाने से छुटने के बाद युवक उनके आवास पर पहुंचा और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। सोलंकी ने कहा कि पूनिया माकपा विधायक हैं, लेकिन वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निकट हैं। सोलंकी ने पुलिस की कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उल्लेखनीय है कि सोलंकी पायलट के विश्वस्तों में शामिल है।