शरद यादव ने कहा, प्रधानमंत्री को बोलने से किसी ने नहीं रोका

जदयू नेता शरद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संसद में बोलने से कोई नहीं रोक रहा, नियम है कि वहां नेता सदन एवं नेता विपक्ष कभी भी खड़े होकर बोल सकते हैं।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Tue, 13 Dec 2016 03:33 AM (IST) Updated:Tue, 13 Dec 2016 03:47 AM (IST)
शरद यादव ने कहा, प्रधानमंत्री को बोलने से किसी ने नहीं रोका

जयपुर, जागरण संवाद केन्द्र। जदयू नेता शरद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संसद में बोलने से कोई नहीं रोक रहा, नियम है कि वहां नेता सदन एवं नेता विपक्ष कभी भी खड़े होकर बोल सकते हैं। शरद यादव अलवर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। नोटबंदी पर प्रधानमंत्री को नहीं सुनने के सवाल पर शरद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री को रोकने जैसी कोई बात नहीं है। वैसे वे प्रधानमंत्री हैं उनके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा।

राजस्थान सरकार ने गुर्जरों के साथ गद्दारी की

उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर एवं गरीब तब का एटीएम एवं बैंकों के बार लाइनों में खड़ा है। देश में अभी तक करीब 100 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इन सब सवालों को लेकर पूरा विपक्ष एक है, जिसे सदन में रखा जाएगा।

राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार, छह नए चेहरे शामिल, दो पदोन्नत

पाषाण शिल्प और आध्यात्म का अप्रतिम केंद्र हैं दिलवाड़ा के जैन मंदिर

chat bot
आपका साथी