Rajasthan News: राजस्थान के अधिकतर इलाकों में हुई बारिश और ओलावृष्टि, फसलों को हुआ भारी नुकसान

राजस्थान के अधिकतर इलाकों में काफी तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई है जिसके कारण वहां के फसल के काफी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि अभी कई इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना है। सबसे ज्यादा बारिश भीलवाड़ा के करेड़ा में दर्ज की गई है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Mon, 30 Jan 2023 05:12 PM (IST) Updated:Mon, 30 Jan 2023 05:12 PM (IST)
Rajasthan News: राजस्थान के अधिकतर इलाकों में हुई बारिश और ओलावृष्टि, फसलों को हुआ भारी नुकसान
राजस्थान के कई इलाकों में हुई बारिश और ओलावृष्टि।

जयपुर, पीटीआई। पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान में हुई भारी बारिश और कुछ स्थानों पर हुए ओलावृष्टि से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, उदयपुर और आसपास के इलाकों में काफी ओलावृष्टि हुई, जिसके कारण कई इलाकों में खड़ी फसल भी बर्बाद हो गई। सोमवार को राज्य सरकार ने विधानसभा में इस स्थिति को लेकर बयान भी दिया है।

पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में बारिश

मौसम विभाग ने कहा, "पूर्वी राजस्थान में ज्यादातर स्थानों पर और पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हुई।" भीलवाड़ा के करेड़ा और नागौर के परबतसर में सबसे अधिक 78 सेमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं, जयपुर में 24.9 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि कई अन्य क्षेत्रों में सुबह 8.30 बजे तक 8 सेमी से कम बारिश दर्ज की गई है।

दोबारा हो सकती है ओलावृष्टि

जोधपुर के फलौदी में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अन्य स्थानों पर रात का तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस (सिरोही) और 14.6 डिग्री (डबोक-उदयपुर) के बीच रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से मौसम में बदलाव हुआ है। रविवार को दिनभर जयपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर और बीकानेर संभागों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। इसके साथ ही कहीं-कहीं और ओलावृष्टि होने की संभावना है।

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 30 जनवरी को उत्तर और उत्तर-पूर्वी भागों में बारिश होने की संभावना है। साथ ही उन्होंने बताया था कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से 28 जनवरी की दोपहर बाद से ही राज्य के कुछ भागों में बारिश की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। उन्होंने बताया था कि 29 जनवरी को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान को छोड़कर अधिकांश स्थानों पर मेघगर्जन होगा।

यह भी पढ़ें: Rajasthan News: मेवाड़ के कुछ इलाकों में मंडरा रहा जोशीमठ जैसा खतरा, राजसमंद की स्थिति सबसे नाजुक

Rajasthan News: पशुपालकों को आसान दरों पर ऋण के लिए अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं है - राजस्थान कृषि मंत्री

chat bot
आपका साथी