Coronavirus: भीलवाड़ा और जयपुर से राहत मिली, अब भरतपुर बना कोरोना हॉटस्पॉट

Coronavirus अब भरतपुर नागौर एवं कोटा कोरोना के हॉटस्पॉट बन गए हैं। सबसे अधिक चिंताजनक हालात भरतपुर के हैं।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sat, 18 Apr 2020 05:41 PM (IST) Updated:Sat, 18 Apr 2020 05:41 PM (IST)
Coronavirus: भीलवाड़ा और जयपुर से राहत मिली, अब भरतपुर बना कोरोना हॉटस्पॉट
Coronavirus: भीलवाड़ा और जयपुर से राहत मिली, अब भरतपुर बना कोरोना हॉटस्पॉट

जागरण संवाददाता, जयपुर। Coronavirus: राजस्थान में कोरोना संक्रमण के कारण दो और मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 18 मौत कोरोना के कारण हुई है। शनिवार को प्रदेश में 53 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। प्रदेश में अब तक 1282 कुल पॉजिटिव सामने आ चुके हैं। उपचार के बाद 210 पॉजिटिव से नेगेटिव किया जा चुका है। करीब महीनभर पहले कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना भीलवाड़ा के कोराना मुक्त होने और उसके बाद रेड जोन में आए जयपुर के रामगंज से अब राहत की खबर आ रही है। यहां पिछले तीन दिन से एक भी नया रोगी नहीं मिला। जयपुर के रामगंज से तो राहत मिली, लेकिन अब भरतपुर, नागौर एवं कोटा कोरोना के हॉटस्पॉट बन गए हैं। सबसे अधिक चिंताजनक हालात भरतपुर के हैं।

भरतपुर जिले में अब तक 70 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 63 मामले तो जिले में बयाना कस्बे के कसाईपाड़ा मोहल्ले और आसपास के हैं । इस मोहल्ले में पांच साल के बच्चे से लेकर 48 साल तक के लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। एक साथ बड़ी संख्या में संक्रमित लोगों के मिलने के बाद क्षेत्र में रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी गई । घर-घर सर्वे का काम भी भी चल रहा है। शुक्रवार को भरतपुर जिला कलेक्टर ने रूस्तमपुर से कर्फ्यू हटाया था, लेकिन नए मामले सामने आने के बाद शनिवार को फिर कर्फ्यू लगा दिया। वहीं, अजमेर में रेलवे म्यूजियम के पास बनाए गए शेल्टर होम में 11 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इस शेल्टर होम में 173 खानाबदोशों को ठहराया गया था। प्रशासन ने सभी की जांच की है।

जयपुर में दो की मौत

दो जयपुर में लोगों की मौत भी हो गई। जिसें एक 76 साल बुजुर्ग की एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई। इन्हें किडनी समेत कई और बीमारियां भी थीं। जिन्हें 10 मार्च को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं, 12 मार्च को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके साथ एक 47 साल युवक की भी मौत हो गई। जिसे डायबिटीज की शिकायत थी। इन्हें 13 मार्च को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद 15 मार्च को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

चिकित्सा मंत्री बोले, सर्तकता व सजगता से दी जा रही कोरोना को मात

प्रदेश के चिकित्सा मंद्धी डॉ. रघु शर्मा का कहना है कि सर्तकता एवं सजगता से ही कोरोना को मात दी जा रही है। भीलवाड़ा पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया। जयपुर के रामगंज में भी जो हालात चार दिन पहले थे वो आज नहीं है। यहां हालात पूरी तरह से नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार राजस्थान ने रैपिड टेस्टिंग शुरू की है । अब तक 100 लोगों की जांच हुई है। हॉटस्पॉट पर रैपिड टेस्टिंग किट का उपयोग किया जा रहा है, फिर सभी क्षेत्रों में इन्हें काम में लिया जाएगा।

राज्य के 33 में से 25 जिलों में पहुंचा कोरोना

राज्य के 33 जिलों में से अब तक कोरोना 25 तक पहुंच गया है। सबसे ज्यादा जयपुर में 499 (2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा जोधपुर में 156 , कोटा में 97, टोंक में 93, भरतपुर में 70, बांसवाड़ा में 60, जैसलमेर में 31, बीकानेर में 35, झुंझुनूं में 36 और भीलवाड़ा में 28 मरीज मिले हैं। नागौर में 26, झालावाड़ में 18, अजमेर में 17, चूरू में 14, दौसा में 13, अलवर में 7, डूंगरपुर में 5, उदयपुर में 4, करौली में 3, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, सीकर और पाली में 2-2, जबकि बाड़मेर और धौलपुर में 1-1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ईरान से एयरलिफ्ट कर लाए गए 60 लोग पॉजिटिव मिले हैं, इन्हें जोधपुर व जैसलमेर में सेना के वेलनेस सेंटर में रखा गया है। 

राजस्थान की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी