Rajasthan: सरहद पार से आए पक्षी के पंजों में लगे सीरियल नंबर टैग की जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

Serial Number Tag सीमा पर पक्षी के पैरों में सीरियल नंबर का टैग लगा हुआ है। सुरक्षा एजेंंसियां इसकी जांच कर रही हैं। प्रथम दृष्टया बीएसएफ ने इसमें सेंसर लगा होना बताया है। जिसकी जांच की जा रही है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 02:51 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 02:51 PM (IST)
Rajasthan: सरहद पार से आए पक्षी के पंजों में लगे सीरियल नंबर टैग की जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां
सीमा पार से आए पक्षी के पंजों में लगे सीरियर नंबर टैग की जांच।

जोधपुर, संवाद सूत्र। Serial Number Tag: राजस्थानी की पश्चमी सरहदी क्षेत्र जैसलमेर से जुड़े सीमावर्ती क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 139वीं वाहिनी के जवानों ने बॉर्डर पार कर आए एक पक्षी को पकड़ा है। इस पक्षी के पंजों में सीरियल नंबर का टैग लगा हुआ है। सुरक्षा एजेंंसियां इसकी जांच कर रही हैं। प्रथम दृष्टया बीएसएफ ने इसमें सेंसर लगा होना बताया है। जिसकी जांच की जा रही है। बीएसएफ ने उस पक्षी को रामगढ़ पुलिस के सुपुर्द किया, जहां अग्रिम जांच के लिए डीएनपी कार्यालय सम भेजवाया गया है। जैसलमेर जिले के रामगढ़ थानाधिकारी महेंद्र सिंह खीची ने बताया कि बीएसएफ के जवानों द्वारा एक पक्षी पकड़ा है, जिसके जासूसी से जुड़े होने की संभावना है। मेकक्वीन बस्टर्ड नाम के इस प्रवासी पक्षी को स्थानीय भाषा में तिलोर कहा जाता है।

इसके एक पंजे में प्लास्टिक का स्टीकर तथा दूसरे में एल्युमिनियम की छोटी पट्टी बंधी हुई थी। पंजों में लगे टैग पर सीरियल नंबर लगा हुआ है। इसलिए इसकी पूर्ण जांच के लिए डीएनपी कार्यालय सम को सुपुर्द किया गया है। इसके बाद स्थिति स्पस्ट हो पाएगी। सुरक्षा एजेंसियां भी इस संदिग्ध पक्षी की जांच में जुट गई है।

जैसलमेर अंतरास्ट्रीय बॉर्डर के समीप पहुचा संदिग्ध पकड़ा

जोधपुर संभाग के सरहदी जिले जैसलमेर के अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे तनोट क्षेत्र में बीएसएफ ने बीते दिन एक संधिग्ध को पकड़ा है। सीमा सुरक्षा बल की 139वीं वाहिनी के जवानों ने नंदू नाम के एक शख्श को पकड़ा। प्रथम दृष्टया यह मानसिक रूप से विक्षिप्त नजर आ रहा है। इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियों को सूचना की गई है। साथ ही, स्थानीय पुलिस को भी इस बारे में इत्तला दी गई है। सीमा सुरक्षा बल के सजग जवानों ने सीमारेखा से 500 मीटर अंदर ही पकड़ लिया। जहां से स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर उसे रामगढ़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। सुरक्षा एजेंसिंयों व पुलिस के द्वारा पूछताछ जारी है।

chat bot
आपका साथी