Rajya Sabha Election 2020: गुजरात में राज्यसभा की दोनों सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

Rajya Sabha Election 2020 गुजरात के सियासी संकट के बीच जयपुर के शिव विलास रिजॉर्ट में ठहरे कांग्रेस विधायकों को बुधवार को सोनिया गांधी का फैसला सुनाया गया।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Wed, 18 Mar 2020 02:30 PM (IST) Updated:Wed, 18 Mar 2020 03:28 PM (IST)
Rajya Sabha Election 2020: गुजरात में राज्यसभा की दोनों सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
Rajya Sabha Election 2020: गुजरात में राज्यसभा की दोनों सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

नरेन्द्र शर्मा, जयपुर। Rajya Sabha Election 2020: कांग्रेस अब गुजरात में राज्यसभा की दोनों सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पहले पांच विधायकों के इस्तीफों और संख्या बल को देखते हुए पार्टी ने एक सीट पर ही चुनाव लड़ने पर विचार किया था, लेकिन बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दोनों ही सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए कहा है। विधायक पहली प्राथमिकता का वोट शक्ति सिंह गोहिल को देंगे और फिर उसके बाद भरत सिंह सोलंकी रहेंगे। सभी विधायकों को पहली प्राथमिकता का वोट शक्ति सिंह को गोहिल को देने के लिए कहा गया है। गुजरात के सियासी संकट के बीच जयपुर के शिव विलास रिजॉर्ट में ठहरे कांग्रेस विधायकों को बुधवार को सोनिया गांधी का फैसला सुनाया गया।

राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस विधायकों की अलग-अलग राय थी। विधायकों से चर्चा करने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव बीके हरिप्रसाद और रजनी पाटिल मंगलवार को जयपुर पहुंचे थे। उन्होंने यहां विधायकों के साथ ही गोहिल, सोलंकी, गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित चावड़ा व विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रवेश दमानी के साथ विचार-विमर्श किया था। इसके बाद हरिप्रसाद,पाटिल,चावड़ा और दमानी दिल्ली गए और मंगलवार शाम को ही सोनिया गांधी से मुलाकात की।

इन नेताओं की बुधवार सुबह कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल से चर्चा हुई। इसके बाद जयपुर पहुंचकर दमानी और चावड़ा ने कांग्रेस आलाकमान की मंशा विधायकों को बताई। पांच दिन से जयपुर के शिव विलास रिजॉर्ट में ठहरे गुजरात के विधायकों से बुधवार को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी मुलाकात की। इससे पहले मंगलवार शाम को उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट इनसे मिलने पहुंचे थे।

गुजरात में कांग्रेस को अपनों से ही परेशानी

गुजरात में कांग्रेस को क्रास वोटिंग का खतरा है। पार्टी के कुल 73 विधायक थे। इनमें से पांच विधायकों ने अपना इस्तीफा दे दिया, जिन्हें स्पीकर ने स्वीकार भी कर लिया। तोड़फोड़ से बचाने के लिए कांग्रेस ने अपने 68 विधायकों को जयपुर के शिव विलास होटल में शिफ्ट किया है । इन विधायकों के जयपुर पहुंचने का सिलिसला शनिवार रात को ही शुरू हो गया था। एक विधायक व्यक्तिगत कार्य से गुजरात वापस चले गए, इस कारण अब यहां 67 विधायक ठहरे हैं। एक निर्दलीय जिग्नेश मेवानी का समर्थन प्राप्त है । ऐसे में कुल संख्या 69 हो गई है। 182 सदस्यों वाली विधानसभा में दो सीटें खाली है। भाजपा के 103, भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एक विधायक है। पहले तो ऐसा लग रहा था कि संख्या बल के हिसाब से भाजपा और कांग्रेस को दो-दो सीटें मिल जाएगी।

इसी कारण कांग्रेस ने दो उम्मीदवार मैदान में उतारे थे, लेकिन भाजपा ने तीसरे उम्मीदवार नरहरि अमिन को भी मैदान में उतार दिया और उसे जीताने को लेकर जोर लगा दिया। भाजपा द्वारा कांग्रेस में लगाई गई सेंध के बाद अब कांग्रेस के पास दोनों सीटें जीतने योग्य संख्याबल नहीं है। इस कारण मंगलवार को एक ही उम्मीदवार को मैदान में रखने पर विचार किया गया, लेकिन जा रहा है, इस बारे में अंतिम निर्णय सोनिया गांधी पर छोड़ा गया। सोनिया गांधी ने दोनों सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला सुनाया है। उल्लेखनीय है कि गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों पर चुनाव हो रहा है। 

यह भी पढ़ेंः सोनिया गांधी तय करेंगी गुजरात में राज्‍यसभा चुनाव मैदान में एक प्रत्‍याशी रहे या दो

chat bot
आपका साथी