हर कोच में महिलाओं के आरक्षित होंगी 30 फीसद सीटें: प्रभु

सुरेश प्रभु ने अपने भाषण में महिला और बुजुर्ग यात्रियों की सुविधाओं पर खास ध्यान दिया है। इसके तहत उन्होंने हर कोच में तीस फीसद सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित करने की घोषणा की है।

By Kamal VermaEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2016 10:43 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2016 03:07 PM (IST)
हर कोच में महिलाओं के आरक्षित होंगी 30 फीसद सीटें: प्रभु

नई दिल्ली। सुरेश प्रभु ने अपने रेल बजट भाषण में आज महिलाओं की सुविधाओं को देखते हुए बड़ी घोषणा की है। इसके तहत हर कोच में करीब तीस फीसद सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित करने का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा उन्होंने अपने बजट भाषण में देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी करीब 120 सीटें आरक्षित करने का प्रावधान किया है।

अपने भाषण में उन्होंने महिलाओं के साथ सफर कर रहे छोटे व नवजात बच्चों की सुविधाओं पर भी ध्यान दिया है। इसके तहत उन्होंने अपने भाषण में सफर के दौरान गर्म दूध और गर्म पानी मुहैया करवाने की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने अपने भाषण में यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर उन्हें रेल में मनोरंजन के लिए एफएम की सुविधा प्रदान करने की भी घोषणा की है।

प्रभु ने अपने भाषण में ट्रेनों को जीपीएस सिस्टम से जोड़कर यात्रियों को उनकी अंतिम लोकेशन और स्पीड की जानकारी मुहैया करवाने की भी घोषणा की है। इसके अलावा फर्स्ट क्लास के दिव्यांश यात्रियों के लिए अलग से टॉयलेट की सुविधा मुहैया करवाने की भी घोषणा की गई है। रेल दुर्घटनाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए भी इस बजट में रेल मंत्री ने ग्रुप इंश्योरेंस और अलटरनेट इंश्योरेंस योजना उपलब्ध करवाने की घोषणा की है। केंद्र सरकार की स्टार्ट अप योजना के लिए करीब पचास हजार करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा गया है।

पढ़ें: देश के सौ रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी वाईफाई सेवा: प्रभु

रेल बजट से जुड़ी सभी खबरों के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी