शब्द गायन, क्विज व भाषण मुकाबले के विजेता सम्मानित

ममता निकेतन कान्वेंट स्कूल में श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 07:06 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 07:06 PM (IST)
शब्द गायन, क्विज व भाषण मुकाबले के विजेता सम्मानित
शब्द गायन, क्विज व भाषण मुकाबले के विजेता सम्मानित

संवाद सूत्र, तरनतारन : ममता निकेतन कान्वेंट स्कूल में श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व मनाया। इस मौके सुबह की प्राथना सभा की शुरूआत धन-धन रामदास गुरु, जिन सिरियां तिनै सवारियां शब्द से की गई। प्रिंसिपल गुरचरन कौर कंबोज ने विद्यार्थियों को चौथी पातशाही श्री गुरु रामदास जी के जीवनी बारे जानकारी दी।

दूसरी, तीसरी व नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों के पाठ सुनाने, शब्द गायन, क्विज व भाषण मुकाबले करवा गए। नौवीं कक्षा के क्विज मुकाबले में टीम ए और सी बराबर के अंक लेकर विजेता रही। पूछे गए सवालों के जवाब के आधार पर अरमिंदर सिंह व जुवराज सिंह ने पहला स्थान, वरनूर कौर ने दूसरा स्थान व सवराज सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में भी जुवराज सिंह ने पहला, वरनूर कौर ने दूसरा व सुखप्रीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पाठ सुनाने में भी नौवीं 0कक्षा के जर्मनजीत सिंह ने पहला स्थान, वरनूर कौर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह पाठ सुनाने में तीसरी कक्षा की तवनीत कौर ने पहला स्थान व शब्द गायन में दूसरा स्थान प्राप्त किया। पहली कक्षा के हरशान व तीसरी कक्षा के सिदकदीप सिंह ने भी पाठ सुनाने में दूसरा स्थान प्राप्त किया। शब्द गायन में दूसरी कक्षा की तनकप्रीत कौर, अशमीत कौर ने पहला स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी