जोधपुर रोड में विधायक धर्मबीर अग्निहोत्री ने शुरू करवाए विकास कार्य

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की अगुआई वाली सरकार द्वारा नशे खिलाफ एसटीएफ बनाकर बड़ा अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Mar 2021 11:46 PM (IST) Updated:Fri, 26 Mar 2021 11:46 PM (IST)
जोधपुर रोड में विधायक धर्मबीर अग्निहोत्री ने शुरू करवाए विकास कार्य
जोधपुर रोड में विधायक धर्मबीर अग्निहोत्री ने शुरू करवाए विकास कार्य

जासं, तरनतारन : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की अगुआई वाली सरकार द्वारा नशे खिलाफ एसटीएफ बनाकर बड़ा अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत चार साल के दौरान राज्य भर में नशा बेचने वालों की 146 करोड़ रुपये की जायदाद अटैच की गई। जबकि 2123 किलो हेरोइन की बरामदगी हुई। यह बात विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री ने जोधपुर रोड स्थित मोहल्लों में विकास कार्य शुरू करवाते हुए कही।

उन्होंने कहा कि गुरु नगरी में फायर ब्रिगेड व्यवस्था, स्ट्रीट लाइटों का आधुनिकीकरण, गांधी पार्क में ओपन एयर जिम, नए पार्को सहित नई बनी कालोनियों में सीवरेज, वाटर सप्लाई, स्ट्रीट लाइटों की सुविधा दी जा रही है। बढ़ती आबादी के मद्देनजर शहर में नए ट्यूबवेल लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सम्मान देने के लिए पुलिस स्टेशनों में साझ शक्ति हेल्प डेस्क, मुफ्त बस सफर की सुविधा, रात समय पिक एंड ड्राप मुहिम शुरू की गई है। सबसे बड़ा सम्मान स्थानीय निकाय चुनाव में महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण के तहत दिया गया है। विधायक अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश की कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्ववाली कांग्रेस सरकार पंजाब के लोगों और प्रदेश के विकास के लिए हमेशा कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार ने अपने अधिकांश वादों को पूरा किया है। विधायक ने कहा कि तरनतारन में विकास कार्य अपनी पूरी गति पर जा रही है।

इस मौके संदीप अग्निहोत्री, कश्मीर सिंह सिद्धू, एडवोकेट अमन सूद, सोनू दोदे, जनक राज अरोड़ा, गुरमिंदर सिंह रटौल, अवतार सिंह तनेजा, परमजीत सिंह मल्ली, एनएसयूआइ नेता रितिक अरोड़ा, संजीव कुंदरा, मनोज अग्निहोत्री मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी