मिनी मैराथन में पुलिस के साथ दोड़े 80 युवक

नशे खिलाफ चलाए अभियान के तहत जिला पुलिस द्वारा प्रत्येक सप्ताह मिनी मैराथन करवाई जाती है। इस कड़ी के तहत पुलिस लाइन ग्राउंड से मिनी मैराथन को डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल ने हरि झंडी देकर रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 11:46 PM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 06:13 AM (IST)
मिनी मैराथन में पुलिस के साथ दोड़े 80 युवक
मिनी मैराथन में पुलिस के साथ दोड़े 80 युवक

संवाद सहयोगी, तरनतारन : नशे खिलाफ चलाए अभियान के तहत जिला पुलिस द्वारा प्रत्येक सप्ताह मिनी मैराथन करवाई जाती है। इस कड़ी के तहत पुलिस लाइन ग्राउंड से मिनी मैराथन को डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल ने हरि झंडी देकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से बचाने लिए सरकार द्वारा नशा छुड़ाओ केंद्र, ओट सेंटर खोले गए है। यहां युवाओं का मुफ्त इलाज किया जा रहा है। पुलिस द्वारा प्रत्येक गांव में तालमेल बढ़ाते विलेज पुलिस अफसर (वीपीओ) का गठन कर दिया गया है। सिविल अस्पताल में मिनी मैराथन का शहर के लोगों द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके थाना सिटी के प्रभारी तुषार गुप्ता, सदर के प्रभारी अमृतपाल सिंह, सराय अमानत खां के प्रभारी दविंदर कुमार, वैरोवाल के प्रभारी शमिंदरजीत सिंह, कोच बलजिंदर सिंह, गुरमीत सिंह, हरजीत सिंह ने मैराथन में अव्वल रहे युवाओं को सम्मानित किया। डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल ने बताया कि पुलिस जवानों के साथ शहर के 80 युवाओं ने दौड़कर नशे खिलाफ जो संकल्प लिया है उसके अच्छे नतीजे सामने आएंगे।

chat bot
आपका साथी