अमृतपाल सिंह हत्याकांड में आयोग ने तलब की रिपोर्ट

गांव लुहार निवासी जगतार सिंह के बेटे अमृतपाल सिंह की मौत के मामले में कार्रवाई न होने पर पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने पुलिस प्रशासन से 27 अगस्त तक रिपोर्ट तलब कर ली है। यह रिपोर्ट आयोग के सदस्य राज कुमार हंस ने गांव का दौरा करने के बाद तलब की। अमृतपाल की मां ने गांव के किसान पर बुरी नजर रखने और उसके बेटे की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप लगाए हैं। विधानसभा हलका खडूर साहिब के गांव लुहार निवासी जगतार सिंह की पत्नी ने आयोग के समक्ष गुहार लगाई कि उसने पुलिस को शिकायत दी थी कि गांव का एक किसान उस पर बुरी नजर रखता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 12:01 AM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 06:15 AM (IST)
अमृतपाल सिंह हत्याकांड में आयोग ने तलब की रिपोर्ट
अमृतपाल सिंह हत्याकांड में आयोग ने तलब की रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, तरनतारन

गांव लुहार निवासी जगतार सिंह के बेटे अमृतपाल सिंह की मौत के मामले में कार्रवाई न होने पर पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने पुलिस प्रशासन से 27 अगस्त तक रिपोर्ट तलब कर ली है। यह रिपोर्ट आयोग के सदस्य राज कुमार हंस ने गांव का दौरा करने के बाद तलब की। अमृतपाल की मां ने गांव के किसान पर बुरी नजर रखने और उसके बेटे की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप लगाए हैं।

विधानसभा हलका खडूर साहिब के गांव लुहार निवासी जगतार सिंह की पत्नी ने आयोग के समक्ष गुहार लगाई कि उसने पुलिस को शिकायत दी थी कि गांव का एक किसान उस पर बुरी नजर रखता है। आरोपित किसान ने उससे तब छेड़छाड़ की जब उसका बेटा भी उसके साथ था। इसके बाद आरोपित किसान ने 16 जुलाई को अमृतपाल सिंह को उस समय पीटा, जब वह नहर पर नहाने गया था। मारपीट के कारण उसकी मौत हो गई। इस मामले में शिकायत देने के बावजूद पुलिस ने ठोस कार्रवाई करने की बजाय धारा-174 के तहत यह कहते हुए कार्रवाई कर दी कि बच्चे का शव पानी के सूए से मिला है। पुलिस चौकी डेरा साहिब में इंसाफ लेने के लिए कई बार गई, परंतु सुनवाई नहीं हुई। इस पर उसने आयोग के समक्ष गुहार लगाई। आयोग के सदस्य राज कुमार हंस ने महिला के बयान दर्ज करने के बाद सब डिवीजन गोइंदवाल साहिब के डीएसपी जसप्रीत सिंह को आदेश दिया कि 27 अगस्त तक कार्रवाई करके आयोग समक्ष रिपोर्ट पेश की जाए।

chat bot
आपका साथी