सरबत विकास योजना का इलाका निवासी ले रहे हैं फायदा

संगरूर पंजाब सरकार द्वारा चर्लाइ जा रही महात्मा गांधी सरबत विकास योजना के तहत काम चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 10:42 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 10:42 PM (IST)
सरबत विकास योजना का इलाका निवासी ले रहे हैं फायदा
सरबत विकास योजना का इलाका निवासी ले रहे हैं फायदा

जागरण संवाददाता, संगरूर :

पंजाब सरकार की महात्मा गांधी सरबत विकास योजना के तहत जिले में प्रत्येक महीने की 20 तारीख को विभिन्न सब डिवीजनों में सरबत विकास कैंप लगाकर लोगों को लाभ मुहैया करवाए जा रहा हैं।

डीसी घनश्याम थोरी ने बताया कि इसके तहत सब डिवीजन लहरा में कैंप दौरान 332 व्यक्तियों द्वारा विभिन्न सरकारी स्कीमों का लाभ लेने के लिए दर्खास्त दी गई, जिसमें पेंशन के केसों के तहत 130, मनरेगा के तहत 66, किरत भलाई बोर्ड के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए 54, बस पास के लिए 64 के अलावा मुफ्त बिजली व शगुन स्कीम के लिए भी आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत आगामी कैंप 20 दिसंबर को अहमदगढ़, 20 जनवरी 2020 को दिड़बा, 20 फरवरी को भवानीगढ़, 20 मार्च को धूरी, 20 अप्रैल को संगरूर, 20 मई को मूनक में लगाया जाएगा। स्कीमों के लिए आवेदन करने में किसी प्रकार की परेशानी व अधिक जानकारी लेने के लिए जिला प्रशासन के टोल फ्री नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

उन्होंने समूह जिला निवासियों को इस स्कीम का लाभ लेने के लिए निवेदन किया।

chat bot
आपका साथी