डिप्लोमा इंजीनियरों का धरना तीसरे दिन भी जारी

जागरण संवाददाता, संगरूर : जल सप्लाई एंड सेनिटेशन विभाग की डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Aug 2017 07:10 PM (IST) Updated:Wed, 09 Aug 2017 07:10 PM (IST)
डिप्लोमा इंजीनियरों का धरना तीसरे दिन भी जारी
डिप्लोमा इंजीनियरों का धरना तीसरे दिन भी जारी

जागरण संवाददाता, संगरूर :

जल सप्लाई एंड सेनिटेशन विभाग की डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा जोन प्रधान जगजीत ¨सह जवंधा की प्रधानगी में स्थानीय रणबीर क्लब में स्थित निगरान इंजीनियर हलका संगरूर के कार्यालय के सामने अपनी मांगों को लेकर दिया धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। जगजीत ¨सह ने बताया कि यह धरने पंजाब स्तर पर 7 अगस्त से 18 अगस्त तक लगातार दिए जाएंगे। कर्मजीत बेहला, नवजोत ¨सह ने कहा कि स्टेट कमेटी से मुख्य दफ्तर के अधिकारियों की बैठक बेनतीजा रही। सर्कल नेता जो¨गदर ¨सह ने कहा कि जूनियर इंजीनियर को पदोन्नत होने के लिए 2 वर्ष की प्रतीक्षा करनी पड़ रही है व कई साथी मौजूदा पद पर ही रिटायर हो रहे हैं। उन्होंने एलान किया कि यदि मांगें तुरंत न मानी गई व साथियों की दूर दराज की बदलियां रद्द न की गई तो धरना अनिश्चितकालीन समय के लिए जारी रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी