सुनाम में तीन माह में साझी रसोई बनकर होगी तैयार: बाजवा

संवाद सहयोगी, सुनाम ऊधम ¨सह वाला (संगरूर) :कैप्टन सरकार की सांझी रसोई योजना के तहत गरीब व जरूरतमंदों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jun 2018 05:07 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jun 2018 05:07 PM (IST)
सुनाम में तीन माह में साझी रसोई बनकर होगी तैयार: बाजवा
सुनाम में तीन माह में साझी रसोई बनकर होगी तैयार: बाजवा

संवाद सहयोगी, सुनाम ऊधम ¨सह वाला (संगरूर) :कैप्टन सरकार की सांझी रसोई योजना के तहत गरीब व जरूरतमंदों के लिए दस रूपये में खाना देने हेतु स्थानीय शहर में सांझी रसोई बनाने पर विचार किया गया। कांग्रेस के प्रदेश सचिव हरमनदेव ¨सह बाजवा और एसडीएम राजदीप ¨सह बराड ने स्थानीय आइटीआइ चौक में उक्त रसोई बनाने पर चर्चा की और स्थल कौ दौरा किया। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव बाजवा ने कहा कि तीन माह के भीतर उक्त रसोई बनकर तैयार हो जाएगी और गरीबों को दस रूपये में खाना मुहैया करवाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि इस नेक कार्य में सभी सहयोग दें। मंहगाई के दौर में लोगों को राहत देने की पहल कैप्टन सरकार ने की है, जबकि भाजपा की सरकार ने लोगों को मंहगाई की दलदल में फंसा दिया है।

chat bot
आपका साथी