राज मिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार ने जताई हत्या की आशंका

खनौरी नजदीकी गांव गुलाड़ी में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Sep 2019 12:29 AM (IST) Updated:Sat, 14 Sep 2019 06:30 AM (IST)
राज मिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार ने जताई हत्या की आशंका
राज मिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार ने जताई हत्या की आशंका

जेएनएन, खनौरी (संगरूर) गांव गुलाड़ी में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में परिवार ने मृतक की हत्या करने का आरोप गांव के ही एक व्यक्ति पर लगाया। जिस घर से मृतक की लाश मिली थी, उन्होंने पीड़ित परिवार को बताया था कि उनके पारिवारिक सदस्य ने उनके घर पर आकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने 174 की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया था, जिसका संस्कार भी कर दिया गया है। लेकिन अब पीड़ित परिवार ने मकान मालिक पर ही हत्या का आरोप लगाया है।

मृतक के भाई भूपिदर सिंह ने बताया कि 24 वर्षीय मृतक ऋषिपाल सिंह निवासी गुलाड़ी राजमिस्त्री का काम करता था। ऋषिपाल ने कुछ समय पहले दलवीर सिंह का घर बनाया था। इसी दौरान ऋषिपाल के दलवीर सिंह की भाभी के साथ प्रेम संबंध बन गए थे। ऋषिपाल कुछ दिन पहले बाहर काम करने चला गया था, जिसके बाद ऋषिपाल दोबारा घर नहीं लौटा। पड़ताल करने पर ऋषिपाल की लाश दलवीर सिंह के घर से मिली है। ऋषिपाल के भाई ने बताया कि दलवीर सिंह उनके घर में यह बताने आया था कि उसके र्भाइ ऋषिपाल सिंह ने उनके घर में आकर खुदकुशी कर ली है। इसके बाद उन्होंने दलवीर की भाभी के खिलाफ थाना खनौरी में कत्ल करने की दर्खास्त दर्ज करवा दी, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। थाना प्रमुख इंस्पेक्टर करतार सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि कत्ल होने का किसी भी तरह का शक सामने नहीं आया है। पुलिस ने 174 की कारवाई कर लाश को वारिसों के हवाले कर दिया है। परिवार ने लाश का अंतिम संस्कार भी कर दिया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही संबंधित कारर्वाइ की जाएगी।

chat bot
आपका साथी