स्कूल में लगाए फलदार व फूल के पौधे

अमरगढ़ (संगरूर) खालसा चैरीटेबल सोसायटी द्वारा ननकाना साहिब पब्लिक स्कूल रामपुर में पौधे लगाए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Oct 2020 03:50 PM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2020 03:50 PM (IST)
स्कूल में लगाए फलदार व फूल के पौधे
स्कूल में लगाए फलदार व फूल के पौधे

संवाद सूत्र, अमरगढ़ (संगरूर) : खालसा चैरीटेबल सोसायटी द्वारा ननकाना साहिब पब्लिक स्कूल रामपुर छन्ना में फलदार व फूलदार पौधे लगाए गए। सोसायटी के प्रधान परमजीत सिंह ने बताया कि संस्था की ओर से लोगों को पर्यावरण की संभाल के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने को प्रेरित किया जाता है, जिसे साकार रूप देने हेतु विभिन्न स्कूलों, सांझे स्थानों व धार्मिक स्थानों पर पौधे लगाए जाते हैं, ताकि लोग भी हरियाली लहर की ओर प्रेरित हो सकें। उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से छायादार पौधों में कचनार, वोगनवीलीया, मोरपंख आदि व फलदार पौधों में अमरूद, अनार, जामुन, नींबू आदि के पौधे शामिल किए गए हैं।

इस मौके सोसायटी सदस्य सुखपाल सिंह, मोहन सिंह, हरमनप्रीत सिंह, स्कूल कोआर्डिनेटर इशिता अरोड़ा, धमर्ेंद्र सिंह व समूह स्टाफ उपस्थित था।

chat bot
आपका साथी