मुजाहिद अली शेरवानी व शौकत अहमद मलिक ने डाकटरेट की डिग्री हासिल की

मालेरकोटला संगरूर नवाब शेर मोहम्मद खां इंस्टीट्यूट के प्रमुख व पंजाब उर्दू अकादमी की पूर्व सचिव डॉ. रूबीना शबनम की अगुआई में मुजाहिद अली खां शेरवानी ने उर्दू नशर निगरानी में मालेरकोटला की सेवाओं व शोकत अहमद मलिक ने आजादी के बाद उर्दू साहित्य में व्यंग के विषयों पर पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से डाकटरेट की डिग्री प्राप्त की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 05:49 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 05:49 PM (IST)
मुजाहिद अली शेरवानी व शौकत अहमद मलिक ने डाकटरेट की डिग्री हासिल की
मुजाहिद अली शेरवानी व शौकत अहमद मलिक ने डाकटरेट की डिग्री हासिल की

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : नवाब शेर मोहम्मद खां इंस्टीट्यूट के प्रमुख व पंजाब उर्दू अकादमी की पूर्व सचिव डॉ. रूबीना शबनम की अगुआई में मुजाहिद अली खां शेरवानी ने उर्दू नशर निगरानी में मालेरकोटला की सेवाओं व शौकत अहमद मलिक ने आजादी के बाद उर्दू साहित्य में व्यंग के विषयों पर पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से डॉक्ट्रेट की डिग्री प्राप्त की। यूनिवर्सिटी के नोटिफिकेशन अनुसार इन उम्मीदवारों को इस डिग्री के योग्य पाया गया। डॉ. रूबीना शबनम ने इन उम्मीदवारों को बधाई देते कहा कि इन्होंने खोज वर्क से उर्दू साहित्य के नए पक्ष सामने आएंगे जो उर्दू साहित्य में अहम योगदान साबित होंगे। प्रोफेसर इराक रजा जैदी, प्रो. हबीब, नाशिर नकवी, हरविदर कौर, मनुवर उन निशा बेगम, अमृतपाल सिंह, डॉ. मंजूर हसन, अशरफ अहमद नंदन, मंजूर रशीद, डॉ. शफकत अलताफ, एम अनवार अंजुम ने मुजाहिद अली खां शेरवानी व शोकत अहमद मलिक को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी