युवा पीढ़ी व बच्चों को पुस्तकों से जुड़े रहने की सख्त जरूरत: डीसी

संगरूर स्थानीय सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़कियां में संगरूर हैरीटेज प्रीजरवेशन सोसायटी द्वारा एक पुस्तक मेला आयोजित किया गया। इस तीन दिवसीय पुस्तक मेले में एतिहासिक, सामाजिक, राजसी व सभ्याचार को दर्शाती पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई गई। मेले की शुरुआत डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने शमां रोशन करके की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 07:25 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 07:25 PM (IST)
युवा पीढ़ी व बच्चों को पुस्तकों से जुड़े रहने की सख्त जरूरत: डीसी
युवा पीढ़ी व बच्चों को पुस्तकों से जुड़े रहने की सख्त जरूरत: डीसी

जागरण संवाददाता, संगरूर :

स्थानीय सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़कियां में संगरूर हैरीटेज प्रीजरवेशन सोसायटी द्वारा एक पुस्तक मेला आयोजित किया गया। इस तीन दिवसीय पुस्तक मेले में ऐतिहासिक, सामाजिक, राजसी व सभ्याचार को दर्शाती पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई गई। मेले की शुरुआत डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने शम्मा रोशन करके की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अपने ¨जदगी के अनुभव सांझे किए व उन्हें ¨जदगी में सफलता पाने के लिए तरीके बताए। इस उपरांत अकाल कॉलेजीएट स्कूल की छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली, जिसे सहायक कमिश्नर इनायत ने हरी झंडी देकर रवाना किया। पुस्तक मेले के पहले दिन सोसायटी के चेयरमैन करणवीर ¨सह सीबिया ने कहा कि सोसायटी का मुख्य उद्देश्य विरासतों को संभालना व इतिहास को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रयत्न करना है। आज की पीढ़ी इतिहास व सभ्यता से कोसों दूर है। समारोह में ¨प्रसिपल सुखमीन कौर सिद्धू ने कहा कि हमें अपने इतिहास व सभ्याचार को जानना चाहिए। नौजवान पीढ़ी पश्चिमी सभ्याचार के प्रभाव अधीन है। जगदीप ¨सह ने कविताओं से सभी का मनोरंजन किया। समारोह में मुख्य मेहमान ने 200 छात्राओं को पुस्तकें भी वितरित की। अंतिम सेशन में मालेरकोटला घराने के नवाब रहमत द्वारा दर्शकों का मनोरंजन किया गया। इस मौके उद्योगपति जींद पदम कुमार, जीजीएस से विनोद स्टेनले, ¨प्रसिपल मनजीत कौर, अनिल गुप्ता, बदरी ¨जदल, राजीव ¨जदल, रा¨जदरपाल, आरपी गोयल, राजीव ¨जदल, चरणजीत ¨सह उड़ारी, डॉ. एएस मान, डॉ. सु¨रदर ¨सगला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी