22 प्रतिशत नमी के धान को खरीदने की मंजूरी दे कैप्टन : पंडोरी

कैप्टन सरकार के राज में धान की फसल मंडियों में 10 दिनों से रुल रही हैं। खरीद एजेंसियां धान में अधिक नमी का बहाना बनाकर फसल खरीदने में आनाकानी कर रही हैं। दूसरी तरफ आढ़तिया व शैलर मालिक फसल को कम भाव में ले रहे हैं, जिसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार है। यह आरोप आम आदमी पार्टी के हलका महल कलां से विधायक कुलवंत ¨सह पंडोरी ने खरीद केंद्र सहजड़ा, छीनीवाल कलां व ठीकरीवाल में किसानों की मुश्किलों को सुनने के बाद लगाए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 11:24 PM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 11:24 PM (IST)
22 प्रतिशत नमी के धान को खरीदने की मंजूरी दे कैप्टन : पंडोरी
22 प्रतिशत नमी के धान को खरीदने की मंजूरी दे कैप्टन : पंडोरी

संवाद सूत्र महल कलां, बरनाला : कैप्टन सरकार के राज में धान की फसल मंडियों में 10 दिनों से रुल रही हैं। खरीद एजेंसियां धान में अधिक नमी का बहाना बनाकर फसल खरीदने में आनाकानी कर रही हैं। दूसरी तरफ आढ़तिया व शैलर मालिक फसल को कम भाव में ले रहे हैं, जिसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार है। यह आरोप आम आदमी पार्टी के हलका महल कलां से विधायक कुलवंत ¨सह पंडोरी ने खरीद केंद्र सहजड़ा, छीनीवाल कलां व ठीकरीवाल में किसानों की मुश्किलों को सुनने के बाद लगाए। उन्होंने खरीद केंद्र में प्रबंधों का जायजा लेते हुए कहा कि पंजाब मंडीकरण बोर्ड द्वारा सभी प्रबंध मुकम्मल करने के किए दावे खोखले साबित हो रहे हैं।

पंडोरी ने कहा कि धान की बिजाई लेट होने के कारण व बेमौसमी बरसात के कारण फसल में नमी की मात्रा ज्यादा पाई जा रही है। इस मुश्किल घड़ी में कैप्टन अमरिन्दर ¨सह को तुरंत 22 प्रतिशत वाले धान की खरीद करने की हिदायतें जारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि खरीद प्रबंधों में सुधार न किया तो आम आदमी पार्टी द्वारा विभिन्न संगठनों को साथ लेकर बरनाला-लुधियाना मुख्य मार्ग जाम करके रोष धरना दिया जाएगा। इस अवसर पर किसान नेता पूर्व सरपंच जसविन्दर ¨सह, मेजर ¨सह सहजड़ा, आढ़तिया जसवीर ¨सह, मेजर ¨सह, अजमेर ¨सह, रजिन्दर ¨सह, बलवंत ¨सह, महेंदर ¨सह, जगसीर ¨सह, दर्शन ¨सह, बिक्कर ¨सह, अवतार ¨सह, भरपूर ¨सह, रूप ¨सह, गुरजंट ¨सह, हाकम ¨सह, रामपाल ¨सह, जगतार ¨सह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी