अमृतसर हादसे के दिव्यांगों को बांटे जाएंगे कृत्रिम अंग

अमरगढ़ (संगरूर) मानव निष्काम सेवा समिति व महावीर इंटरनेश्नल मालेरकोटला द्वारा बैठक की र्गइ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 04:20 PM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 04:20 PM (IST)
अमृतसर हादसे के दिव्यांगों को बांटे जाएंगे कृत्रिम अंग
अमृतसर हादसे के दिव्यांगों को बांटे जाएंगे कृत्रिम अंग

जेएनएन, अमरगढ़ (संगरूर):

मानव निष्काम सेवा समिति व महावीर इंटरनेशनल मालेरकोटला द्वारा बैठक की गई। समिति के चेयरमैन डॉ. प्रदीप उसवाल ने बताया कि सोसायटी का लक्ष्य समाज में जरूरतमंद लोगों सेवा करना है। इसके तहत क्षेत्र में जल्द ही राष्ट्रीय स्तरीय बनावटी अंग लगाने के कैंप संबंधी विचार किया गया है। गत वर्ष दशहरे के अवसर पर अमृतसर में एक भयानक रेल हादसा हो गया था, जिसमें काफी लोगों की जानें गई व बहुत से लोगों के शारीरिक अंग कट गए थे। ऐसे में सोसायटी के एक वफद द्वारा सिविल सर्जन व डीसी अमृतसर से मिलकर हादसे के पीड़ित लोगों की सूची प्राप्त की र्गइ। इस राज्य स्तरीय कैंप में अमृतसर हादसे के पीड़ितों को बनावटी अंग लगाने के अलावा व्हील चेयर, कानों की मशीनें, ट्राई साइकिल व क्लिपें फ्री में दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कैंप संबंधी हलका मालेरकोटला के 50 किलोमीटर के दायरे में विभिन्न टीमों द्वारा गांवों की पंचायतों से संपर्क किया जा रहा है, ताकि जरूरतमंद लोग कैंप का ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सकें। इस मौके पर चेयरमैन डा. प्रदीप के अलावा जीवन सिगला, संजय जैन, हैपी जैन जनरल सचिव, सुनील कांसल सचिव, मोहन श्याम, जीवन गुप्ता, सुनील जैन, नरेश जैन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी