भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ने किया झंडा मार्च

जागरण संवाददाता, बरनाला : भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां द्वारा गांव रुड़ेके कलां, फतेहगढ़ छन्ना

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 07:26 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 07:26 PM (IST)
भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ने किया झंडा मार्च
भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ने किया झंडा मार्च

जागरण संवाददाता, बरनाला :

भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां द्वारा गांव रुड़ेके कलां, फतेहगढ़ छन्ना, बदरा आदि में झंडा मार्च निकाल कर किसानों की मांगों के लिए जिला हेडक्वाटर के समक्ष दिए जा रहे रोष धरने के लिए लोगों को लामबंद किया। इस अवसर पर ब्लाक नेता जरनैल ¨सह बदरा, रूप ¨सह धौला ने कहा कि फसलों के अच्छे भाव लेने, कांग्रेस सरकार द्वारा लोगों से किए वायदे पूरे करवाने व बेसहारा पशुओं सहित अन्य किसानी मांगों को लेकर प्रदेश में जिला हेडक्वाटरों के समक्ष 22 जनवरी से पांच दिवसीय रोष धरने दिए जा रहे हैं, जिसकी तैयारी के तौर पर विभिन्न गांव में यह झंडा मार्च निकाला गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अधिक से अधिक संख्या में इस रोष धरने में शामिल होकर किसानी के अच्छे भविष्य के लिए उनका साथ दें। इस अवसर पर उनके साथ किसान नेता जनरैल ¨सह जवंधा, ईश्वर ¨सह, सुरजीत ¨सह, पाल ¨सह, गुरचरन ¨सह, मुख्तयार ¨सह, करनैल ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी