योगाचार्य आरएस राणा ने औषधीय पौधों का समझाया महत्व

नंगल की जवाहर मार्केट में आचार्य बाल कृष्ण महाराज के जन्मदिन मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Aug 2020 11:49 PM (IST) Updated:Mon, 17 Aug 2020 11:49 PM (IST)
योगाचार्य आरएस राणा ने औषधीय पौधों का समझाया महत्व
योगाचार्य आरएस राणा ने औषधीय पौधों का समझाया महत्व

जागरण संवाददाता, नंगल : नंगल की जवाहर मार्केट में आचार्य बाल कृष्ण महाराज के जन्मदिन को समर्पित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान योगाचार्य आरएस राणा ने बताया कि यदि हमें रोग मुक्त रहना है तो औषधीय गुणों वाले पौधों को अपनी दिनचर्या का अहम हिस्सा बनाना होगा।

उन्होंने कहा कि जड़ी बूटियों के निरंतर सेवन से ही भारत वर्ष में आम लोग न केवल लंबे समय तक स्वस्थ बने रहते हैं बल्कि अपनी बौद्धिक क्षमता के लिए भी विश्व भर में अलग पहचान रखते हैं। कोरोना की वैश्रि्वक महामारी से निपटने के लिए हमें सरकारी दिशा निर्देशों की पालना करने के साथ-साथ औषधीय गुणों वाली सामग्री को अपने भोजन में शामिल करना होगा।

इस दौरान समाज सेवक देस राज को मार्केट के समाज सेवक राज कुमार, कुलदीप सग्गी, कर्ण सग्गी, सुरेश कुमार, अरविंद कुमार ने सम्मानित करते हुए यह कहा कि निश्चित रूप से ऐसे प्रयास ही मानव जीवन को कोरोना वायरस जैसी आपदाओं से बचाए रख सकते हैं।

chat bot
आपका साथी