11 घंटे लागए नाके, 253 चालान, 17 दोपहिया वाहन इंपाउंड

ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को जमकर लोगों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया। इस दौरान पुलिस ने सायं सात बजे तक 253 चालान किए तथा 17 दोपहिया वाहन बिना कागजात के इंपाउंड किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jun 2018 10:30 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jun 2018 10:30 PM (IST)
11 घंटे लागए नाके, 253 चालान, 17 दोपहिया वाहन इंपाउंड
11 घंटे लागए नाके, 253 चालान, 17 दोपहिया वाहन इंपाउंड

जागरण संवाददाता, रूपनगर

ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को जमकर लोगों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया। इस दौरान पुलिस ने सायं सात बजे तक 253 चालान किए तथा 17 दोपहिया वाहन बिना कागजात के इंपाउंड किए हैं। डीएसपी मनवीर ¨सह बाजवा की अगुआई में एसएसपी राज बचन ¨सह संधू ने शहर में ट्रैफिक के नाके लगवाए। ये नाके शहर में दो बार बदले भी गए, ताकि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को सबक सिखाया जा सके। पुलिस ने शहर में सुबह ही पांच जगह नाके लगाए ताकि लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाए। इस दौरान पुलिस ने सख्ती भी बरती और दोपहर तक अढ़ाई सौ चालान भी कर दिए। पुलिस ने 18 साल से कम आयु के बच्चों को दोपहिया वाहनों पर रोका तथा उन्हें समझाया कि बिना लाइसेंस के वो वाहन न चलाएं। उनके अभिभावकों से भी बात की ताकि वो बच्चों को लाइसेंस बनाने तक दोपहिया वाहन न दें। वहीं, 18 साल से अधिक आयु वाले वाहन चालकों के वाहन के कागजात पूरे न पाए जाने, बिना हेलमेंट तथा लाइसेंस न होने पर चालान किए गए। यहां लगाए गए नाके ट्रैफिक पुलिस द्वारा हेडव‌र्क्स, सरकारी कालेज मोड़, पुराने पुल के पास, नए पुल पर राधा स्वामी सत्संग भवन के पास, बेला चौक आदि पर नाके लगाए गए थे। हरेक नाके पर ट्रैफिक पुलिस आधा दर्जन के आसपास पुलिस मुलाजिम तैनात किए गए थे। दोपहिया वाहन चालकों को रोककर उनके कागजात चेक किए गए। जिला ट्रैफिक इंचार्ज कुश¨वदर ¨सह तथा सिटी ट्रैफिक इंचार्ज बलबीर ¨सह की अगुवाई में नाकों की चे¨कग की जा रही थी। फिर लगाएंगे नाके: डीएसपी बाजवा डीएसपी रूपनगर मनवीर ¨सह बाजवा ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा 18 साल से कम आयु के बच्चों को चेतावनी देकर समझाया गया है। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों के चालान किए गए हैं। कुल 253 चालान सायं सात बजे तक किए गए तथा 17 दोपहिया वाहन इंपाउंड किए गए हैं। आज के नाकों का सकारात्मक असर दिखा है तथा आगे भी अचानक नाकाबंदी करके ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी