डेयरियां बंद, कलेक्शन सेंटर पर ताले

देशभर के किसानों द्वारा 1 से 10 जून तक किए गए हड़ताल के आह्वान के मद्देनजर शुक्रवार को नूरपुरबेदी क्षेत्र की समूह दूध उत्पादक डेयरियों में लोगों ने दूध नहीं डाला, जिसके कारण वेरका के दूध एकत्र करने वाले अधिकतर केंद्रों में ताले लगे रहे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jun 2018 09:47 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jun 2018 09:47 PM (IST)
डेयरियां बंद, कलेक्शन सेंटर पर ताले
डेयरियां बंद, कलेक्शन सेंटर पर ताले

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी

देशभर के किसानों द्वारा 1 से 10 जून तक किए गए हड़ताल के आह्वान के मद्देनजर शुक्रवार को नूरपुरबेदी क्षेत्र की समूह दूध उत्पादक डेयरियों में लोगों ने दूध नहीं डाला, जिसके कारण वेरका के दूध एकत्र करने वाले अधिकतर केंद्रों में ताले लगे रहे। इस संबंधी गांव लैहड़ियों के दूध उत्पादक चरन ¨सह गिल, निरंजन ¨सह गिल, लख¨वदर ¨सह, कुलवीर ¨सह, बलजीत ¨सह, सुक्खा, द¨वदर ¨सह आदि किसानों ने बताया कि रोष जताने के लिए वे दूध डेयरी में नहीं डालेंगे, चाहे इसमें कितने भी दिन लग जाएं, वे इसके लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि देश के किसान खुदकशियां कर रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार द्वारा अभी तक न तो स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट को लागू किया है तथा न ही किसानों के कर्ज माफ किए हैं। किसानों ने कहा कि किसान खेतों में अनाज पैदा कर पूरे देश का पेट भरते हैं लेकिन वे खुद कर्ज की मार के कारण ¨चता में हैं। आज क्षेत्र के अलग अलग गांवों में से गृहणियों ने भी डेयरी में दूध डालने की बजाय गुरुद्वारों की लंगर सेवा या छबीलों के लिए दान कर दिया है। नूरपुरबेदी तथा औलख सहित अनेकों गांवों में लोगों ने दूध की छबीलें लगाकर रोष जताया है।

chat bot
आपका साथी