उत्तर भारत के 19 कॉलेजों के 600 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

रूपनगर आइआइटी में आरोहण 19 के तहत वार्षिक स्पो‌र्ट्स उत्सव का आयोजन किया गया। हर साल बसंत के मौके करवाए जाने वाले तीन दिवसीय स्पो‌र्ट्स उत्सव का यह चौथा एडिशन था। इस स्पो‌र्ट्स उत्सव के प्रति बढ़ते रुझान को ध्यान में रखते हुए इस साल आरोहण की तरफ से उत्तर भारत के 19 कॉलेजों तक पहुंच बनाई गई थी जिनमें से इस बार 600 खिलाड़ियों ने उपस्थिति दर्ज करवाते हुए एथलेटिक्स सहित 16 खेलों के मुकाबलों में भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का सराहनीय प्रदर्शन किया। समापन के मौके विख्यात निशानेबाज एवं 25 मीटर पिस्टल रैपिड फायर के नेशनल विजेता मुकेश कुमार जहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वहीं प्रदेश के सफल स्पो‌र्ट्स प्रशासक सुरजीत सिंह संधू ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 09:54 PM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 09:54 PM (IST)
उत्तर भारत के 19 कॉलेजों के 600 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
उत्तर भारत के 19 कॉलेजों के 600 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

संवाद सहयोगी, रूपनगर

आइआइटी में आरोहण 19 के तहत वार्षिक स्पो‌र्ट्स उत्सव का आयोजन किया गया। हर साल बसंत के मौके करवाए जाने वाले तीन दिवसीय स्पो‌र्ट्स उत्सव का यह चौथा एडिशन था। इस स्पो‌र्ट्स उत्सव के प्रति बढ़ते रुझान को ध्यान में रखते हुए इस साल आरोहण की तरफ से उत्तर भारत के 19 कॉलेजों तक पहुंच बनाई गई थी जिनमें से इस बार 600 खिलाड़ियों ने उपस्थिति दर्ज करवाते हुए एथलेटिक्स सहित 16 खेलों के मुकाबलों में भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का सराहनीय प्रदर्शन किया। समापन के मौके विख्यात निशानेबाज एवं 25 मीटर पिस्टल रैपिड फायर के नेशनल विजेता मुकेश कुमार जहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे, वहीं प्रदेश के सफल स्पो‌र्ट्स प्रशासक सुरजीत सिंह संधू ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। आरोहण 19 के तहत वार्षिक स्पो‌र्ट्स उत्सव का नेतृत्व खेल गतिविधियों के बोर्ड बोसा द्वारा किया गया, जबकि इस सारे आयोजन की अध्यक्षता विद्यार्थी मामलों के एसोसिएट डीन डॉ. सीसी रेड्डी सहित फैकल्टी सलाहकार खेल डॉ. सचिन कुमार व स्पो‌र्ट्स अफसर अजीतपाल सिंह ने की। इस आयोजन के सफल प्रबंधों को खेल सचिव विद्यार्थी श्रेष्ठा गोथलियान व उनकी टीम के द्वारा अंजाम दिया गया। इस मौके आइआइटी के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर दीपक कश्यप ने विजेता खिलाड़ियों व अन्य प्रतिभागियों को उनके खेल प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया कि आरोहन 19 के तहत वार्षिक स्पो‌र्ट्स उत्सव के दौरान एथलेटिक्स के साथ साथ क्रिकेट, बास्केटबाल, वालीबाल, बैडमिटन, टेबल टैनिस, लॉन टैनिस आदि के मुकाबले करवाए गए हैं जिनमें से आइआइटी रूपनगर के खिलाड़ियों ने डिस्कस थ्रो सहित शॉटपुट, जेवलिन थ्रो के अलावा लड़कियों के बैडमिटन व लॉन टैनिस मुकाबलों में पहला स्थान हासिल करते हुए संस्थान का नाम रोशन किया है। इस मौके मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्हें मेडल प्रदान किए।

chat bot
आपका साथी