गलत पार्किंग में खड़े सात वाहन रिकवरी वैन से उठाकर पहुंचाए चौकी

आनंदपुर साहिब पुलिस ने जाम का कारण बनी सड़क पर खड़ी गाड़ियों को रिकवरी वैन से उठाकर थाने में पहुंचा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 11:37 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 06:08 AM (IST)
गलत पार्किंग में खड़े सात वाहन रिकवरी वैन से उठाकर पहुंचाए चौकी
गलत पार्किंग में खड़े सात वाहन रिकवरी वैन से उठाकर पहुंचाए चौकी

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: आनंदपुर साहिब पुलिस ने जाम का कारण बनी सड़क पर खड़ी गाड़ियों को रिकवरी वैन से उठाकर थाने में पहुंचा दिया। इसके अलावा कई वाहन चालकों के चालान भी काटे। चौकी इंचार्ज सरबजीत सिंह कुलगरां ने बताया कि शुक्रवार को गुरुद्वारा भगत रविदास चौक, तख्त श्री केसगढ़ साहिब व कलगीधर मार्केट के समाने सड़क पर गलत तरीके से खड़े सात छोटे और बड़े वाहनों को रिकवरी वैन से उठाकर पुलिस चौकी जाया गया। उन्होंने कहा कि शहर की इन सड़कों पर गलत पार्किंग की उनके पास कई दिनों से शिकायत आ रही थीं। दो दिन पूर्व ट्रैफिक पुलिस मुलाजिमों ने लोगों को यहां गाड़ियां खड़ी न करने संबंधी चेतावनी भी दी। इसके बाद भी फिर भी कुछ लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आए तो हमें यह सख्त कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंन कहा कि गलत पार्किंग करने वालों के खिलाफ कानून अनुसार कार्रवाई आगे भी इसी तरह लगातार जारी रहेगी। वहीं सीनियर अकाली नेता मनजिदर सिंह बराड़ ने पुलिस की इस कार्रवाई की प्रशंसा की। उन्होंने मांग की कि मेन बाजार में भी दुकानदारों के किए अवैध कब्जों को भी हटाया जाए।

chat bot
आपका साथी