हरियाणा सरकार से रिटायर कर्मियों को दी जाए कैशलेस मेडिकल सुविधा

रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा की नंगल इकाई ने मागों के समाधान के लिए अगली रणनीति तैयार की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 10:45 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 10:45 PM (IST)
हरियाणा सरकार से रिटायर कर्मियों को दी जाए कैशलेस मेडिकल सुविधा
हरियाणा सरकार से रिटायर कर्मियों को दी जाए कैशलेस मेडिकल सुविधा

जागरण संवाददाता, नंगल

रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा की नंगल इकाई ने शुक्रवार को बैठक कर मागों के समाधान के लिए अगली रणनीति तैयार की है। संघ के प्रधान राजा राम मलिक की अध्यक्षता में हुई बैठक में सचिव बीएस डोड ने हरियाणा सरकार से मांग की कि सभी कर्मचारियों को बीमारियों पर कैशलेस मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने हरियाणा पावर यूटीलिटी से माग की कि पेंशनरों व फैमिली पेंशनरों को संशोधित पीपीओ बुकलेट आकार में जारी की जाए। इसके अलावा जिन पेंशनरों ने वर्ष 2016- 2019 का एलटीसी नहीं लिया है, उनसे भी अनुरोध किया है कि सभी संबंधित बैंक में अंडरटेकिंग देकर एलटीसी प्राप्त कर लें, अन्यथा यह एलटीसी 31.12.2019 के बाद नहीं मिलेगा। बैठक के दौरान ओल्ड एज पेंशन पंजाब के आधार पर 65 वर्ष की आयु में छूट देने की माग भी हरियाणा सरकार से की गई।

बैठक में बिकानू राम, राजपाल असवाल, अशोक कुमार, सोहन सिंह, यशपाल राणा व मदन लाल आदि ने भी पेंशनरों के मसलों के समाधान बारे सुझाव व विचार व्यक्त किए।

chat bot
आपका साथी