प्रभु अपने भक्तों का हर वक्त रखते हैं ध्यान, करें अच्छे काम : विदोशी दीदी

लोक कल्याण के उद्देश्य से बाबा बालक रूपी मंदिर गांव डुकली में धार्मिक कार्यक्रम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Feb 2021 04:22 PM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2021 04:22 PM (IST)
प्रभु अपने भक्तों का हर वक्त रखते हैं ध्यान, करें अच्छे काम : विदोशी दीदी
प्रभु अपने भक्तों का हर वक्त रखते हैं ध्यान, करें अच्छे काम : विदोशी दीदी

जागरण संवाददाता, नंगल : लोक कल्याण के उद्देश्य से बाबा बालक रूपी मंदिर गांव डुकली में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के धार्मिक कार्यक्त्रम में शनिवार को भी भक्तजनों का वेद ग्रंथों के प्रेरणा प्रसंगों से अध्यात्मिक मार्गदर्शन किया गया।

स्वामी हिमता दास महाराज के सानिध्य में आयोजित श्री कथा कार्यक्रम में वृंदावन से पधारीं आचार्य विदोशी दीदी ने जीवन में सभी को कर्म करते रहने तथा धर्म मार्ग पर चल कर मानवता की सेवा करने की प्रेरणा दी। जीवन में मेहनत व कर्म करने वालों पर ही प्रभु की कृपा होती है। उन्होंने कहा कि भगवान हमेशा अपने भक्तों का हर वक्त ख्याल रखने के लिए तैयार रहते हैं। इसलिए हमें प्रभु के भक्त बनकर ही जीवन यापन करना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि हम संस्कारों के अनुरूप ही जीवन में विचरण करते हुए अच्छे काम करें।

इस अवसर पर स्वामी हिमंता दास ने भी कार्यक्त्रम का मकसद बताते हुए कहा कि प्रयास किया जा रहा है कि सभी को धर्म मार्ग से जोड़ा जा सके। इस मकसद से ही धार्मिक कार्यक्त्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में हवन यज्ञ तथा कंजक पूजन करके भक्तों ने मानव जीवन के कल्याण में लगातार सहयोग जारी रखने का संकल्प भी लिया।

गांव डुकली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा केपी सिंह की पुत्री दिव्या राणा कंवर, समाज सेवक विजय धीर, किरन धीर, योगाचार्य आरएस राणा, राकेश मेहता, कृष्णा देवी, कमल सिंह, ज्योति देवी, परस राम, आशा, ऊषा, सुदेश, जसविंदर सिंह, रजत धीर, रोहित, रविंद्र आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी