13 को करेंगे मोती महल का घेराव

पीडब्ल्यू फील्ड एंड वर्कशाप यूनियन ने अपनी लंबित मांगों को लेकर चर्चा की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Jul 2021 11:13 PM (IST) Updated:Mon, 05 Jul 2021 11:13 PM (IST)
13 को करेंगे मोती महल का घेराव
13 को करेंगे मोती महल का घेराव

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: पीडब्ल्यू फील्ड एंड वर्कशाप यूनियन ने अपनी लंबित मांगों को लेकर चर्चा की। यहां पर बैठक के दौरान जत्थेबंदी के नेताओं ने कहा कि अगर सरकार ने कर्मचारियों की मांगो को जल्द मंजूर न किया, तो 13 जुलाई को समूह कर्मचारी मुख्यमंत्री के मोती महल का घेराव करेंगे। इस मौके पर महेश झज्ज, राम सिंह, बलवंत सिंह, जसविदर सिंह, राकेश कुमार, रणजीत सिंह, राम लुभाया व अनिल कुमार भी उपस्थित थे।

नौकरी की मांग के लिए बेरोजगारों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

जागरण संवादादाता, रूपनगर: इलाका संघर्ष कमेटी लोदीमाजरा और डिग्री व डिप्लोमा होल्डर बेरोजगारों ने महाराजा रणजीत सिंह बाग रूपनगर में धरना देकर मांगों की अनदेखी पर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके उपरांत डिप्टी कमिश्नर रूपनगर के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह को उन्हें नौकरियों में आरक्षण देने के लिए मांग पत्र सौंपा । इस मौके संघर्ष कमेटी के प्रधान निर्मल सिंह लोदीमाजरा ने कहा कि सरकार हजारों डिग्री व डिप्लोमा होल्डरों को नौकरी दे, जोकि सीएम ने विधानसभा चुनावों में उनसे वादा किया था। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों के लोगों को नौकरियां देने के बजाय पंजाब के मूल निवासियों को प्राइवेट और सरकारी अदारों में फौरन नौकरियां देकर कच्चे मुलाजिमों को पक्का किया जाए । यदि उनकी मांगों पर जल्द अमल नहीं किया गया, तो बेरोजगार नौकरियां लेने के लिए लगातार संघर्ष तेज करेंगे। इस मौके पर मोहन सिंह, हरिदर सिंह लोदीमाजरा, सिमरनजीत सिंह, परमिदर सिंह, हरशदीप सिंह, प्रभजोत सिंह, भुपिदर सिंह, सागर, अभिजोत सिंह, प्रदीप सिंह, प्रदुमण सिंह, गुरमुख सिंह व तनवीर सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी