गुरु रविदास जी का मंदिर गिराए जाने के विरोध में कल पूरा जिला बंद

डॉ. बीआर आंबेडकर जागृति मंच ने समुदाय के लोगों को साथ लेकर धरना देते हुए दिल्ली प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Aug 2019 11:07 PM (IST) Updated:Mon, 12 Aug 2019 06:27 AM (IST)
गुरु रविदास जी का मंदिर गिराए जाने के विरोध में कल पूरा जिला बंद
गुरु रविदास जी का मंदिर गिराए जाने के विरोध में कल पूरा जिला बंद

संवाद सहयोगी, रूपनगर

दिल्ली के तुगलकाबाद में श्री गुरु रविदास जी के पुरातन मंदिर को गिराए जाने के विरोध में स्थानीय आंबेडकर चौक में डॉ. बीआर आंबेडकर जागृति मंच ने समुदाय के लोगों को साथ लेकर धरना देते हुए दिल्ली प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई।

इस मौके वक्ताओं ने इस कार्रवाई को शर्मनाक व समुदाय को आहत करने वाली करार दिया । संस्था के अध्यक्ष डॉ. राजेश बग्गन सहित बनवारी लाल मट्टू, भाग सिंह, वाल्मीकि सभा के अध्यक्ष मंगल प्रकाश भट्टी, बसपा नेता एडवोकेट चरणजीत सिंह घई, बसपा के महासचिव जगदीश सिंह, सीटू के जिलाध्यक्ष कामरेड गुरदेव सिंह बागी, प्रदेश कांग्रेस सचिव राजेश्वर लाली आदि ने इस मामले की कड़ी निंदा की। सभी ने कहा कि जहां से मंदिर भवन को गिराया गया है, उसकी 700 कनाल जमीन सरकारी रिकॉर्ड में भी दर्ज है। उन्होंने कहा कि इस धक्के का खामियाजा प्रशासन को भुगतना पड़ेगा। इसके लिए कल पूरे जिले में बंद की कॉल भी दी गई है। इस दिन नगर कौंसिल दफ्तर से डीसी दफ्तर तक रोष मार्च निकालते हुए डीसी को जहां मांगपत्र दिया जाएगा वहीं पुतला फूंक प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस मौके सभा के अध्यक्ष भाग सिंह सहित मास्टर दलीप सिंह, कामरेड गुरदेव सिंह बागी, सुरिदर सिंह, हरचरण सिंह, मलकीयत सिंह, जंगबीर सिंह, जगमोहन सिंह, विवेक बैंस, जरनैल सिंह, कुलदीप कौर, अमरजीत कौर, परमजीत कौर, जसवंत कौर, गुरमीत कौर, हरमिदर कौर, बलबीर कौर, मंगत राम, राजेश कुमार, कृष्ण लाल, जतिदर सिंह, अजैब सिंह आदि विशेष रूप से हाजिर थे।

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च वहीं रूपनगर में दलित समुदाय के रोष प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने एहतियात के तौर पर शहर के अंदर डीएसपी चंद सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला। इसके अलावा मौके की नजाकत को देखते हुए सिटी थाना के इंचार्ज सुनील कुमार के नेतृत्व में हेड व‌र्क्स के पास व वेरका चौक में नाका भी लगाया गया, जबकि धरना स्थल पर भी पुलिस बल भी तैनात रहा।

chat bot
आपका साथी