प्रेम विवाह करने पर दी जान से मारने की धमकी

कीरतपुर साहिब जिला पटियाला की तहसील पातड़ा के अधीन गांव अरनौ डेरा की रहने वाली मोनिका (22) पुत्री कोरभान तथा सुनील कुमार (27) पुत्र मदन लाल ने कीरतपुर साहिब में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले ¨हदू रीति रिवाजों के अनुसार एक मंदिर में विवाह किया, जिसके बाद उन्होंने अपना विवाह पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में 19 जून 2018 को पत्र दाखिल करके रजिस्टर करवाया था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Aug 2018 10:12 PM (IST) Updated:Thu, 02 Aug 2018 10:12 PM (IST)
प्रेम विवाह करने पर दी जान से मारने की धमकी
प्रेम विवाह करने पर दी जान से मारने की धमकी

संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब

जिला पटियाला की तहसील पातड़ा के अधीन गांव अरनौ डेरा की रहने वाली मोनिका (22) पुत्री कोरभान तथा सुनील कुमार (27) पुत्र मदन लाल ने कीरतपुर साहिब में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले ¨हदू रीति रिवाजों के अनुसार एक मंदिर में विवाह किया, जिसके बाद उन्होंने अपना विवाह पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में 19 जून 2018 को पत्र दाखिल करके रजिस्टर करवाया था। मोनिका ने बताया कि उसके परिवार वाले सुनील कुमार तथा बाकी ससुराल परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। इस संबंध में वह पटियाला जिला के एसएसपी को सुरक्षा के लिए पत्र देने के लिए गए थे वहां पर मौजूद अधिकारियों द्वारा कहा के 207 नंबर कमरे में अपनी दरखास्त जमा करवा सकते हैं। वहां पर उनको आश्वासन दिया गया था कि इस दरखास्त को तहसील पातड़ा में संबंधित थाना डीएसपी को दरख्वास्त भेज दी जाएगी, लेकिन जब डीएसपी दफ्तर पता किया तो कोई दरखास्त नहीं आई थी। 15 दिन बीतने उपरांत भी उनको कोई सुरक्षा नहीं मिली ना ही मोनिका के ससुराल परिवार को सुरक्षा मिली है, जिसके कारण वह छिपकर अपने दिन काट रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उनकी तथा उनके ससुराल परिवार की सुरक्षा को यकीनी बनाया जाए ताकि वह अपनी ¨जदगी बसर कर सकें। वहीं इस संबंध में डीएसपी पातड़ां सौरभ ¨जदल ने कहा कि उन्होंने कहा कि उक्त दंपती मुझे आकर मिले ताकि उनको सुरक्षा दी जा सके।

chat bot
आपका साथी