मांगों की अनदेखी पर पंजाब यूटी मुलाजिमों ने किया प्रदर्शन

पंजाब यूटी मुलाजिम और पेंशनर्स साझा फ्रंट ने मांगों की अनदेखी पर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 03:35 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 04:14 PM (IST)
मांगों की अनदेखी पर पंजाब यूटी मुलाजिमों ने किया प्रदर्शन
मांगों की अनदेखी पर पंजाब यूटी मुलाजिमों ने किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र, मोरिडा: पंजाब यूटी मुलाजिम और पेंशनर्स साझा फ्रंट ने मांगों की अनदेखी पर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान मलागर सिंह खमाणों ने बताया कि रेगुलर हुए मुलाजिमों को अन्य मुलाजिमों के बराबर लाभ दिलाने, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करवाने, पेंशनरों के वेतन आयोग की नोटिफिकेशन जारी करवाने आदि मांगों को लेकर डेमोक्रेटिक मुलाजिम फेडरेशन के आह्वान तहत पंजाबभर में से सैकड़ों मुलाजिमों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिदर सिंह की तरह मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी वादों से मुकर रहे हैं। मुख्यमंत्री साहिब निजीकरण की नीतियों को लागू कर मुलाजिम वर्ग से धोखा कर रहे हैं। अगर वीरवार तक बैठक दौरान मुलाजिमों की मांगों संबंधी यदि कोई हल न निकला, तो वह संघर्ष को और तेज करेंगे। इस मौके पर जरमनजीत सिंह, विक्रम देव सिंह, बलवीर , परमजीत कौर मान, कुलविदर कौर, किरनजीत कौर, जसविदर कौर रंधावा, अतिदरपाल घग्गा, मुकेश गुजराती, अश्वनी अवस्थी, गुरमीत सिंह, शकुंतला सरोए, हरजीत कौर, हरजिदर सिंह खमाणों, करमजीत सिंह कलेर, सतनाम सिंह कजौली, अजीब द्विवेदी, ,कुलविदर सिंह, लखविदर सिंह, गुरजीत घग्गा, दलजीत सफीपुर, जसविदर औंजला व नछत्तर सिंह भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी